प्रवेश द्वार निर्माण में सुरक्षा की अनदेखी, रास्ता बदल देने से वाहन चालको को हो रही परेशानी
वैकल्पिक सर्विस लाइन में रात्रि के समय दुर्घटना की आशंका

अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 केनापारा में नगर पालिका द्वारा लगभग 20 लाख रुपए की लागत से प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार के द्वारा प्रवेश द्वार निर्माण के दौरान वाहनों की आवाजाही से कार्य प्रभावित न हो बीच सडक़ पर मिट्टी का ढेर लगाकर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। और वैकल्पिक मार्ग के रूप में गेट से बगल में स्थित खेतों से मार्ग परिवर्तित कर जाने का रास्ता बनाया है। लेकिन यहां ठेकेदार द्वारा बनाए गए वैकल्पिक मार्ग में वहां से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। दिन में तो राहगीरों को यह मिट्टी का ढेर दूर से दिखाई पड़ जाता है। लेकिन रात्रि के समय अचानक इसके सामने आने से वाहन चालकों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा ना तो परिवर्तित मार्ग का कोई साइन बोर्ड लगाया गया है और नहीं वाहन चालकों को खतरा के लिए इंगित करने रेडियम का उपयोग किया गया है। ताकि रात्रि के समय दूर से वाहन चालकों को मार्ग परिवर्तित होने तथा बीच सडक़ पर मिट्टी का ढेर रखे होने की जानकारी मिल सके। इस असुरक्षित मार्ग को देखते हुए नगर वासियों द्वारा आक्रोश जताते हुए सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग नगरपालिका से की गई है। ।
-----------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज