scriptलॉकडाउन में रेत का हो रहा था परिवहन, चार वाहन जब्त | Sand was being transported in lockdown, four vehicles seized | Patrika News

लॉकडाउन में रेत का हो रहा था परिवहन, चार वाहन जब्त

locationअनूपपुरPublished: Apr 09, 2020 08:34:03 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

दो अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Sand was being transported in lockdown, four vehicles seized

लॉकडाउन में रेत का हो रहा था परिवहन, चार वाहन जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर दो अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की है। सभी वाहन चालकों के खिलाफ खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम के साथ पठित 15 एवं धारा 23 के नियम 20(1), 20 (2) के तहत कार्रवाई की है। जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की 8 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 6988 चालक पप्पू कोल पिता कोदूलाल एवं एक बिना नंबर की ट्रेक्टर चालक सुभाष सिंह राठौर पिता मोहन लाल निवासी ग्राम बर्री को नगदहा घाट के पास से रेत का परिवहन करते देखा गया, जिसे रोकते हुए पूछताछ की गई। चालक द्वारा मौके पर परिवहन सम्बंधित किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाया गया। वहीं एक अन्य मामले में सुबह लगभग 7 बजे सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति ने ग्राम परसवार के पास मिनी डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 1539 चालक कत्तू बैगा एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 1375 चालक राजा सिंह गोड़ को रेत का परिवहन करते हुए रोका गया। पूछताछ करने पर वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाए गए। जिस पर चारो वाहनो को जब्त करते हुए कोतवाली थाना में खड़ा कराया गया और मामला दर्ज किया गया।
——————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो