scriptतबला वादन में सावन ने जिले का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय पुरूस्कार से हुआ सम्मानित | Sawan named the district illuminated in tabla playing, honored with na | Patrika News

तबला वादन में सावन ने जिले का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय पुरूस्कार से हुआ सम्मानित

locationअनूपपुरPublished: Aug 29, 2019 04:06:43 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम नार्थ दिल्ली कल्चरल अकादमी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 से किया गया सम्मानित

Sawan named the district illuminated in tabla playing, honored with na

तबला वादन में सावन ने जिले का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय पुरूस्कार से हुआ सम्मानित

अनूपपुर। बचपन से संगीत में रूचि रखने वाले अनूपपुर जिले के पसान नगरपालिका निवासी सावन कुमार ने तबला वादन में एक बार जिले व प्रदेश का नाम रौशन करते हुए नार्थ दिल्ली कल्चरल अकादमी नई दिल्ली द्वारा तबला वादन में राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 का सम्मान प्राप्त किया है। सावन के इस सम्मान से नगरवासियों सहित पूरे प्रदेश में गर्व महसूस की जा रही है। सावन कुमार को यह सम्मान 24 अगस्त को आंध्रप्रदेश भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम नार्थ दिल्ली कल्चरल अकादमी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 में प्राप्त हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में जीकिशन रेड्डी (मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर होम अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया)] जस्टिस पीएस नारायण (मेंबर महाडाई वाटर डिप्यूटस ट्राईबल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) बीएमजी अर्जुन फाउंडर चेयरमैन, जस्टिस मधुसूदन राव एनडीसीए डायरेक्टर, एविन जी नरेंद्र गौर एनडीसीए डायरेक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि सदस्य उपस्थित रहे।सावन की इस सफलता पर पिता तुलाराम केवट माता बिंदु देवी केवट एवं उसके प्रारंभिक गुरु बुधराम केवट हरिदास मानिकपुरी, जितेंद्र दास, सावन के सहपाठी सहयोगी चंदन लालपुरी, अंबिकापुर में उस्ताद रहे नासिर खान साथ ही वर्तमान समय में बनारस यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रवीण उद्धव का विशेष योगदान रहा है। सावन का मानना है कि उसे अभी और कड़ी मेहनत करनी है जिससे वह अपने लक्ष्य को पा सके। बताया जाता है कि अपने स्कूल की प्रारंभिक पढ़ाई के साथ ही संगीत में रुचि रखने वाले सावन ने स्कूल से ही अपने कदम बढ़ाते हुए जिला, प्रदेश तक में अपने तबले की थाप से सबको मोहित किया है। प्रारंभिक तौर पर नगर में ही स्थानीय संगीत की कला में माहिर गुरु जनों से तबला वादन की बारीकियों को सीखा व जाना और धीरे-धीरे कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगे रहे। सावन कुमार स्कूल स्तर से ही अच्छे तबला वादक के रूप में अपनी पहचान बनाने लगे थे, जहां जिला फिर संभाग व संभाग से प्रदेश तक अपने तबले की थाप पर सबको झूमने पर विवश किया। आज उसकी मेहनत का ही नतीजा है कि सावन कुमार को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। सावन वर्तमान में बनारस यूनिवर्सिटी में अपने संगीत की पढ़ाई कर रहा है। वह इस वर्ष अंतिम वर्ष में है। केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करते समय मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में सावन कुमार ने स्कूल से लेकर जिला संभाग और प्रदेश स्तर तक तबला वादन में प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा12वीं की पढ़ाई के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया जहां भी विश्वविद्यालय में आयोजित संगीत कार्यक्रम में तबला वादन में सावन प्रथम स्थान हासिल किया है। वही बनारस में संगीत शिक्षा लेने के साथ ही बनारस, आगरा, बरेली, होशंगाबाद, बिलासपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपने तबले की थाप से सबको मंत्रमुग्ध किया है। जिले के इस पुत्र के सम्मान में उसके माता-पिता सहित पसान नपा अध्यक्ष सुमन गुप्ता, पूर्व नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह, थाना प्रभारी मनोज दीक्षित, गुरु बुधराम केवट, हरिदास मानिकपुरी, व विद्यालय के शिक्षक सभी ने खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो