अनूपपुर

घरेलू सिलेंडर के इस्तेमाल पर दो दुकानदारों के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई

4 नग घरेलू सिलेंडर किया जब्त, मिठाईयों के लिए सैम्पल

अनूपपुरAug 24, 2019 / 04:11 pm

Rajan Kumar Gupta

घरेलू सिलेंडर के इस्तेमाल पर दो दुकानदारों के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड मुख्यालय राजेंद्रग्राम में दूषित खाद्य सामग्री पाई जाने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषि सिंघई के नेतृत्व में खाद्य सतर्कता दस्ता ने कार्रवाई की। जिसमें राजेंद्रग्राम स्थित ललन केशरवानी की फर्म केशरवानी मिष्ठान में खराब मावा, रसमलाई का सैंपल लिया। साथ ही खराब तथा निर्धारित समय सीमा पार सामग्री को नष्ट कराया। इस कार्रवाई के दौरान संदीप गुप्ता के केशरवानी टी स्टॉल की जांच में खराब कोल्ड ड्रिंक पाए जाने पर उसे भी विनिष्टिकरण की कार्रवाई की। साथ ही टी स्टॉल में 4 नग घरेलू सिलेंडर चूल्हा जब्त किया गया। एसडीएम ऋषि सिंघई के नेतृत्व वाले दल में नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सोनी शामिल रहे। दूषित खाद्य सामग्री तथा घरेलू सिलेंडर जब्ती के प्रकरण भी पंजीबद्ध किए गए हैं। एसपी ने बताया कि दूषित खाद्य सामग्री, मिलावट खोरो तथा घरेलू सिलेंडर का गैर घरेलू उपयोग आदि के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी। संबंधित के विरुद्ध भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.