scriptसुरक्षा; पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल, पत्थर फेंक रहे बलवाईयों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां | Security Police did the rehearsal of rebel drill, police busted on the | Patrika News

सुरक्षा; पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल, पत्थर फेंक रहे बलवाईयों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

locationअनूपपुरPublished: Oct 13, 2018 07:58:36 pm

Submitted by:

shivmangal singh

सुरक्षा; पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल, पत्थर फेंक रहे बलवाईयों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

Security Police did the rehearsal of rebel drill, police busted on the

सुरक्षा; पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल, पत्थर फेंक रहे बलवाईयों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

खामियों पर पुलिस ने दी समझाईश, बलवा ड्रिल परेड अभ्यास कराने दिए निर्देश
अनूपपुर। नवरात्रि त्यौहार सहित आगामी विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर उपद्रवियों पर पुलिस कार्रवाई की वास्तविकताओं की परख शुक्रवार को पुलिस लाईन अनूपपुर परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह की नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा की उपस्थिति में जिले के समस्त एसडीओपी, थाना, चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस बल सम्मलित हुआ। रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी के द्वारा बलवा ड्रिल की समस्त तैयारियां जैसे आंशु गैस पार्टी, लाठी पार्टी, रायफल पार्टी, इंतजाम पार्टी का गठन कर अभ्यास की समस्त कार्रवाहियों का संचालन किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान उपद्रवियों की मांगों में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बातचीत की गई, जहां उपद्रवियों की मांग प्रशासन के सार्मथ से बाहर तथा मांगी गई मोहल्लत के बाद भी उपद्रवियों के उत्पात पर पुलिस ने कार्रवाई आरम्भ की। जिसमें चेतावनी के बाद भी नहीं मानने पर बलवा ड्रिल में पुलिस ने आंशु गैस व ब्रज वाहन का प्रयोग करते हुए लाठियां बरपाई। इसमें आधा दर्जन से अधिक बलवाई घायल हुए, जिन्हें पुलिस एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस कार्रवाई में कुछ पुलिस के जवान भी उपद्रवियों के पत्थर से घायल हुए। उन्हें भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान जिस पार्टी द्वारा कमियां प्रदर्शित की गई उसके संबंध में समझाईश देते प्राथमिक स्तर पर अपनी सुरक्षा के सामने वाले उपद्रवी को भी कम से कम नुकसान करने के निर्देश दिए। आंशु गैस गोले के हवा रूख के अनुसार फायर करने तथा पुलिस जवानों को धुंए वाले स्थल से बचते हुए सुरक्षात्म कवर में उपद्रवियों को तितर-बितर और कार्रवाई करने के सम्बंध में सलाह दी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि कम से कम अपने अपने थाना क्षेत्र में पदस्थ समस्थ शासकीय सेवकों को बलवा परेड का अभ्यास कराया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो