scriptउत्कृष्ट सेवा के लिए वरिष्ठ अध्यापिका हुईं सम्मानित | Senior teacher honored for excellent service | Patrika News

उत्कृष्ट सेवा के लिए वरिष्ठ अध्यापिका हुईं सम्मानित

locationअनूपपुरPublished: Aug 12, 2019 04:10:57 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में हो चुकी है सम्मानित

Senior teacher honored for excellent service

उत्कृष्ट सेवा के लिए वरिष्ठ अध्यापिका हुईं सम्मानित

अनूपपुर। जिले में शैक्षणिक व्यवस्थाओं में बेहतर कार्य करने तथा राज्यपाल पुरूस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अध्यापिका अंजली सिंह को पुन: प्रयास जनकल्याण फाउंडेशन ग्राम दारसागर के महामंडलेश्वर स्वामी उभयानन्द सरस्वती के सौजन्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद में 10 अगस्त को सम्मानित किया गया। कुछ समय पूर्व पास के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने एवं जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं विधानसभा कोतमा के विधायक सुनील सराफ एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष, सरपंच ग्राम पंचायत भाद, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद बीडी सिंह, अधिवक्ता आनन्द प्रताप सिंह शामिल रहे। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कार्य करने के परिणाम स्वरूप अंजली सिंह वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद को कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं विधायक सुनील सराफ के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। विदित हो कि अंजली सिंह को 5 सितंबर 2018 को राज्यपाल के द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान, 7 सितम्बर २०१९ को स्वसहायता भवन अनूपपुर में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के द्वारा एवं शैक्षणिक कार्य में उत्कृष्ट सेवा के लिए 9 अगस्त को अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह व संभागायुक्त आरबी प्रजापति एवं रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है। कलेक्टर ने स्कूल के लिए बाउंड्रीवॉल की मांग पर कार्य को स्वीकृत देते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करवाने प्राचार्य की पदस्थापना एवं एक नियमित लिपिक की पद स्थापना का निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो