scriptशहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन | Shaheed Smriti Divas: Tributes paid to 292 martyred officers, salutes | Patrika News

शहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन

locationअनूपपुरPublished: Oct 22, 2019 11:05:33 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुलिस लाइन में आयोजित शहीद स्मृति दिवस पर परेड का हुआ आयोजन, कॉलेज के छात्रों ने भी शहीद स्मारक पर चढ़ाए फूल

Shaheed Smriti Divas: Tributes paid to 292 martyred officers, salutes

शहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन,शहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन,शहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन,शहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन,शहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन,शहीद स्मृति दिवस: शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि, किया नमन

अनूपपुर। शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशां होगा। अपने कर्तव्यों में प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में 21 अक्टूबर को शहीद स्मृति दिवस परेड का आयोजन पुलिस लाईन अनूपपुर में किया गया। जहां शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस सेवकों के साथ शहर के नागरिकों व कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर परेड में पुलिस अधीक्षक किरणतला केरकेट्टा, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ,डीएफओ एमएस भगदिया, तीनों अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, समस्त थानोंं के थाना प्रभारी, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कार्यालयीन बल उपस्थित रहें। स्मृति दिवस परेड में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा शहीद दिवस परेड के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद किया। साथ ही कहा हमें भी उनकी तरह अपने कर्तव्यों व फर्ज के निर्वहन में हमेशा तैयार रहना होगा। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा देश भर में शहीद 292 अधिकारी कर्मचारियों के नाम का वाचन किया गया। शहीद स्मृति दिवस परेड में रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी ने शोक शस्त्र परेड कराया। इस मौके पर पुलिस बल द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित अधिकारी एवं पुलिस जवानों के द्वारा शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो