scriptअंतिम सावन सोमवार जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़े शिवभक्त, हर हर महादेव से गुंजायमान हुए मंदिर | Shiva devotees thronged the pagoda for the last Sawan Jalabhishek, shr | Patrika News

अंतिम सावन सोमवार जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़े शिवभक्त, हर हर महादेव से गुंजायमान हुए मंदिर

locationअनूपपुरPublished: Aug 13, 2019 03:04:50 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अमरकंटक में कावडिय़ों व शिवभक्तों ने नर्मदा दर्शन कर जालेश्वर में किया जलाभिषेक

Shiva devotees thronged the pagoda for the last Sawan Jalabhishek, shr

अंतिम सावन सोमवार जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़े शिवभक्त, हर हर महादेव से गुंजायमान हुए मंदिर

अनूपपुर। सावन मास के अंतिम सोमवार के मौके पर जिले के शिवालयों में महादेव जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां सुबह से ही भक्तों ने नदीघाटों पर स्नान कर मंदिरों में जलाभिषेक किया तथा विशेष पूजा अर्चना की। वहीं अमरकंटक में महाशिवरात्रि की भांति शिवभक्तों का रैला उमड़ पड़ा, जहां अहले सुबह से ही नर्मदा स्नान कर माता नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना किया और नर्मदा जल भर जालेश्वर स्थित महादेव मंदिर में बाबा महादेव को जल अर्पित कर परिवार की सुख- समृद्धि की कामना की। सोमवार को सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण अमरकंटक नर्मदा मंदिर तथा जालेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए भक्तों का दिनभर जल चढाऩे का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान जिले के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की हर हर महादेव से जयकार से गुंजायमान रहा। बताया जाता है कि अमरकंटक और जालेश्वर धाम की बीच ९ किलोमीटर फासला मानो शिवभक्तों से अटा पड़ा हो, एक भी पग खाली नजर नहीं आए। बाहर से आए भक्तों के साथ कावडिय़ों का जत्था पूरी तरह सडक़ों पर हर-हर महादेव के साथ जलाभिषेक के लिए दौड़ लगाते रहे। अमरकंटक के पंडि़तों के अनुसार कई वर्षो के बाद सावन मास में शिव दर्शन के लिए इस प्रकार की भीड़ एकत्रित हुई है। वहीं जालेश्वर तक पहुंचके लिए वाहनों की लम्बी कतार कई किलोमीटर पीछे तक बनी रही। पुरोहितों का कहना है कि संयोगवश सावन सोमवार व प्रदोष व्रत के एक साथ आने के कारण अमरकंटक स्नान व पूजा के लिए महिलाओं की संख्या भी सर्वाधिक रही। वहंी जिला मुख्यालय मारूति शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर, बूढी माई मंदिर, बाबा कुटीर धाम बस्ती, सहित अन्य मंदिरों में दिनभर जलाभिषेक और पूजा अर्चना होती रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो