scriptसैनिक सम्मान के साथ सैनिक शंकर सिंह राठौर का हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र व भतीजा ने दी मुखाग्नि | Soldier Shankar Singh Rathore was cremated with military honors, son a | Patrika News

सैनिक सम्मान के साथ सैनिक शंकर सिंह राठौर का हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र व भतीजा ने दी मुखाग्नि

locationअनूपपुरPublished: Aug 28, 2019 07:54:41 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवानों ने दी अपने मित्र को विदाई, अन्त्येष्टि में ग्रामीणों सहित पुलिस प्रशासन रहे शामिल

Soldier Shankar Singh Rathore was cremated with military honors, son a

सैनिक सम्मान के साथ सैनिक शंकर सिंह राठौर का हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र व भतीजा ने दी मुखाग्नि

अनूपपुर। सोमवार २६ अगस्त की शाम ६ बजे अंत्येष्टि के लिए सूरतगढ़ राजस्थान से अनूपपुर स्थित पैतृक गांव सेंदुरी पहुंची सैनिक शंकर सिंह राठौर का अंतिम संस्कार मंगलवार २७ अगस्त की सुबह ११ बजे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। जहां हजारों की तादाद में उपस्थित ग्रामीणों, परिजनों ने छलकते आंसुओ से अपने गांव के लाल और सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपने मित्र को अंतिम विदाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह ९ बजे से आरम्भ हुई जहां तिरंगे से लिपटे पार्थिव शरीर को घर पर ही गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत ताबूत सेे बाहर निकाला गया। परिवार के सदस्यों ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शव के अंतिम संस्कार की रस्म अदाएगी की। इसके बाद सेना के जवानों की अगुवाई में पार्थिव शरीर को गांव के बाहर बने खेल परिसर के समीप अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। गांव से अंत्येष्टि स्थल के दोनों ओर ग्रामीणों का हुजूम पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी रही, ग्रामीण सैनिक शंकर सिंह राठौर अमर रहे की जयघोष लगाते रहे। जहां तिरंगे में लिपटे पार्थिव शव को ग्रामीणों के दर्शन के लिए रखा गया। अंत्येष्टि स्थल पर सेना के जवानों ने पुन: अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर व सलामी दी। इसके बाद भतीजा आदित्य राठौर और सैनिक शंकर सिंह राठौर के छह वर्षीय पुत्र नवी सिंह राठौर ने चिता पर रखे सैनिक के शव को मुखाग्नि दी। इस मौके पर सेना अधिकारी सहित अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, मनोज द्विवेदी, करतार सिंह, राकेश गुप्ता, जपं जैतहरी उपाध्यक्ष मनोज राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर उमेश गर्ग, थाना प्रभारी कोतवाली प्रफुल्ल राय, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। दरअसल भारतीय सेना के जवान शंकर सिंह राठौर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा सोमवार २६ अगस्त की शाम ६ बजे के आसपास पैतृक गांव सेंदुरी अनूपपुर पहुंचा था। लेकिन शाम होने तथा सूर्यास्त के कारण सैनिक की अन्त्येष्टि कार्यक्रम स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद मंगलवार २७ अगस्त की सुबह ११ बजे सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि किए जाने का निर्णय लिया गया। सैनिक के शव को सम्मान देने साथ आए जबलपुर आर्मी जवानों का दस्ता भी रात्रि विश्राम के लिए गांव में रूक गया। सैनिक के शव को रात के समय उनके घर ही सुरक्षित रखा गया था। विदित हो कि सूरतगढ़ राजस्थान में देश की रक्षा में तैनात सेंदुरी गांव अनूपपुर निवासी भारतीय थल सेना के सिपाही शंकर सिंह राठौर पिता लखन लाल राठौर की सडक़ दुर्घटना में उपचार के दौरान २४ अगस्त की रात मौत हो गई थी। शंकर सिंह अपने परिजनों को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन छोडक़र अपने कैंम्प एरिया लौट रहे थे। तभी उनका ऑटो एक मवेशी से टकरा कर पलट गया था। जिसमें गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें सिविल अस्पताल सूरतगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।
—————————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो