scriptआईजीएनटीयू में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स तैयार, 4.95 करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी | Sports Complex for National Level Competitions in IGNTU, Approval Prop | Patrika News

आईजीएनटीयू में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स तैयार, 4.95 करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

locationअनूपपुरPublished: Jun 14, 2018 08:28:42 pm

Submitted by:

shivmangal singh

आईजीएनटीयू में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स तैयार, 4.95 करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

Sports Complex for National Level Competitions in IGNTU, Approval Prop

आईजीएनटीयू में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स तैयार, 4.95 करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

क्रिकेट के के लिए चार पैवेलियन, फुटबॉल, बॉस्केटबाल, वॉलीबाल का ग्राउंड भी तैयार
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को खेलों की आधुनिक सुविधाएं भी मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी। विश्वविद्यालय का इंडोर स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स और आउटडोर ग्राउंड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय में खेलों की कई सारी नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के लिए स्विमिंग पूल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिसके बाद छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय में स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का सपना अब जुलाई में नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के साथ ही नए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स से पूरा हो जाएगा। इस कॉम्पलेक्स में प्रमुख खेलों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिनमें क्रिकेट के दीवानों के लिए चार पैवेलियन बनाए गए हैं। इनमें 1600 दर्शक क्रिकेट के रोमांच का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा यहां बास्केटबॉल मैदान, फुटबॉल मैदान, वॉलीबाल और थ्रो बॉल का मैदान भी उपलब्ध होगा। इंडोर स्टेडियम में 700 दर्शक विभिन्न खेलों का लुत्फ ले सकेंगे। कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी ने कहा है कि विश्वविद्यालय का प्रारंभ से ही प्रयास रहा है कि छात्रों को खेलों की आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएं। सभी छात्रों में विशेषकर जनजातीय समुदाय के छात्रों में खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन की असीम संभवानाएं मौजूद हैं। इन्हीं संभावनाओं को सफलता में बदलने के लिए परिसर में स्पोट्र्स काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने आईजीएनटीयू में स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 4.95 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले इस स्विमिंग पूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पद्र्धाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उत्तर और मध्य भारत के शैक्षणिक संस्थानों में आईजीएनटीयू के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। यह स्विमिंग पूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत तैयार किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो