scriptस्ट्रीट वेंडर योजना से छोटे कारोबारियों का सवरेगा जीवन, जिले के 508 हितग्राहियों को 50.80 लाख का ऋण | Street Vendor Scheme will give life to small businessmen, loan of 50.8 | Patrika News

स्ट्रीट वेंडर योजना से छोटे कारोबारियों का सवरेगा जीवन, जिले के 508 हितग्राहियों को 50.80 लाख का ऋण

locationअनूपपुरPublished: Sep 24, 2020 08:07:20 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

खाद्य मंत्री बोले- छोटे काम धंधे वालो को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने ब्याजमुक्त ऋण बनेगा संबल

Street Vendor Scheme will give life to small businessmen, loan of 50.8

स्ट्रीट वेंडर योजना से छोटे कारोबारियों का सवरेगा जीवन, जिले के 508 हितग्राहियों को 50.80 लाख का ऋण

अनूपपुर। मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत जिले में भी 508 हितग्रहियों को 50.80 लाख का ऋण वितरण खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने २४ सितम्बर को जिपं सभाकक्ष में किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छोटे काम धंधे करने वाले ग्रामीण हितग्रहियों के तकलीफों को देखते हुए और वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में ऐसे परिवारों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए संवेदनशील पहल करते हुए शासन स्तर से मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना प्रारम्भ की है। जिसमें प्रति हितग्राही 10 हजार रूपए का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सभी इस राशि से अपने व्यवसाय को गति देंगे और अपनी आजीविका को निरंतरता प्रदान करेंगे। जिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने प्रेरित किया तथा महिला हितग्राहियों से स्वावलम्बी बन अपनी दशा में परिवर्तन लाकर प्रगति करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान जिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह, जिपं सीईओ मिलिन्द कुमार नागदेवे, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रॉय संजीत कुमार, पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक शहडोल ब्रजेश गौतम अमित श्रीवास्तव तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं जिला प्रबंधक राजकुमार जाटव, अंजू द्विवेदी, अदिति राजपूत, जय प्रकाश नामदेव उपस्थित रहे।
बॉक्स: पुष्पराजगढ़ के 174 हितग्राहियों के लिए 17.40 लाख की राशि
राजेन्द्रग्राम। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत 221 हितग्राहियों के प्रकरण में स्वीकृत 174 हितग्राहियो के खाते में राशि जमा कराई गई। गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत २४ सितम्बर को पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि ग्रामीण पथ विक्रेता योजना मप्र शासन ने कोरोना काल मे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे फुटपाथ व्यवसायी एवं छोटे कामगारों के लिए लागू किया है। जिसमें १० हजार रुपए तक का ऋण बिना ब्याज बैंक के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान है। पथ विक्रेता योजना अंतर्गत पुष्पराजगढ़ में जिले में सर्वाधिक 174 प्रकरणों का वितरण हुआ। जिसके अंतर्गत 17 लाख 40 हजार की राशि हितग्राहियो के खाते में डाली गई। विकासखंड अंतर्गत 221 हितग्राहियो के प्रकरण विभिन्न बैंकों से स्वीकृत हुए। सर्वाधिक 50 प्रकरणों का वितरण सेंट्रल बैंक की शाखा पुष्पराजगढ़ के द्वारा किया गया। वहीं उत्कृष्ठ कार्य के लिए सेंट्रल बैंक पुष्पराजगढ़, सेंट्रल बैंक तुलरा, सेंट्रल बैंक लालपुर, मप्र ग्रामीण बैंक बसनिहा, मप्र ग्रामीण बैंक बेनिबारी एवं एसबीआई पुष्पराजगढ़ शाखा प्रबंधक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, अध्यक्ष एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि नवल नायक, जप उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, सहित अन्य गणमान्य रहे।
———————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो