सीबीएसई में छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान, स्कूलों के परिणाम रहे शत प्रतिशत
जिले के जवाहर नवोदय स्कूल में आदित्य ने तो सेंट जोसेफ बिजुरी में नीतिशा रही अब्वल
अनूपपुर
Published: July 24, 2022 12:56:07 pm
अनूपपुर। सीबीएसई नई दिल्ली की ओर से २२ जुलाई को कक्षा १२ वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें जिले के नवोदय विद्यालय से लेकर संत जोसेफ और केन्द्रीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। वहीं छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्यता सूची में अपना स्थाना बनाया है। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में आए परीक्षा परिणामों में आदित्य सौरव सिंह ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पाया है। जबकि क्षितिज अग्रवाल ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा निधि पटेल ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि वाणिज्य संकाय की श्रुति श्रीवास्तव ने 93.2 प्रतिशत अंत प्राप्त करके प्रथम स्थान, जबकि साक्षी चंद्रवंशी ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान और प्रतीक सोनी ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य कविता सिंह ने बताया कि सभी विषयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वहीं सीबीएसई की परीक्षा में बिजुरी नगर के छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान है। घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय की छात्रा नीतिशा जैन ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, नंदिनी सिंह ने 91 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, विलियम कुर्रे ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थाना पाया है। इसी तरह तनिष्क खान ने 90.2 प्रतिशत, रमन गुप्ता ने 89 प्रतिशत प्राप्त की है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में छात्रा रक्षा अग्रवाल में 76.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थाना बनाया है। जबकि संस्कार गुप्ता ने 74.8 प्रतिशत अंक प्राप्त द्वितीय और अस्मिता सिंह ने 72.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थाना पाया है। वहीं संजू पांडे ने 70.6 प्रतिशत, विशाल सिंह ने 69.8प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
कोतमा संत जोसेफ स्कूल में भी छात्राओं ने बाजी मारी है। यहां स्कूल के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा १२ वीं के वाणिज्यि संकाय में आदित्य कश्तवार ने ८८.२ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थाना प्राप्त किया है। जबकि नीशित जैन ने ८४.८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और द्विव्यानी जिवनानी ने ८०.६ प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि फिरदौस ने ८०.२ प्रतिशत के साथ चौथा स्थान पाया। इसी तरह विज्ञान संकाय से तरूण जायसवाल ने ९० प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अभिनव सराफ ८३.८ ्रप्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और आयुषमान यादव ने ८२.६ प्रतिशत अंक अंर्जित कर तीसरा स्थाना प्राप्त किया है।
जबकि कक्षा १०वीं की परीक्षा में जोया अंसारी ने ९१.६ प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, आशुतोष सोनी और इंदू केवट ने द्वय रूप में ९०.६ प्रतिशत के साथ द्वितीय और अच्युत मिश्रा ने ९० प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थाना प्राप्त किया है।
बॉक्स: केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी का परीक्षा परिणाम
बदरा। इस वर्ष भी केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा, 12वीं से रितेश अहिरवार ने 477/500 प्राप्तांक व 95.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि द्वितीय स्थान शिवम सिंह धाकड़ ने प्राप्तांक 456/500 व 91.2 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अनुराग जायसवाल प्राप्तांक 429/500 व 85.8 प्रतिशत और शिखर कुमार सिंह प्राप्तांक 429/500 व 85.8 प्रतिशत प्राप्त किया है।
इसके साथ ही 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान हरितिमा लाल ने 90.6 प्रतिशत एवं द्वितीय स्थान निधि प्रसाद 88.8 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान आकांक्षा सिंह ने 85.6 प्रतिशत के साथ प्राप्त किया है। प्राचार्य अजमल खान ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।
------------------------------------

सीबीएसई में छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान, स्कूलों के परिणाम रहे शत प्रतिशत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
