आवास भत्ता की मांग लेकर विद्यार्थियों ने दिया धरना प्रदर्शन, दिनभर कक्षाओं का किया बहिष्कार
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने आश्वासन दिया

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के छात्र-छात्राओं ने आवास भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर दिनभर विरोध प्रदर्शन करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार किया। वहीं छात्रोंं ने कल रैली निकाल ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई है। हालंाकि विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पीए चतुर्वेदी ने कॉलेज परिसर पहुंचकर विद्यार्थियों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र अपनी मांगों में अडिग रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि आवासीय भत्ता जब तक नहीं मिल जाता हड़ताल लगातार जारी रहेगी। वर्तमान में यहां 1600 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत है। जिनका वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक का शासन द्वारा दिया जाने वाला आवासीय भत्ता आज तक नहीं दिया गया है। वहीं कॉलेज में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रयोगशाला कक्ष एवं अध्ययन कक्ष की व्यवस्था नहीं है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पीएन चतुर्वेदी ने आश्वासन दिया है कि एमपी टॉस रूका हुआ है उसमें स्थानीय निकाय का क्लिच है। उसको सॉफ्टवेयर से हटाया जा कर संशोधन किया जा रहा है 3-4 दिन में इसका समाधान हो जाएगा।
----------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज