छात्रों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत
प्रवेशोत्सव पर बांटी गईं टॉफियां
बिजुरी. बिजुरी स्थित आरकेबीबी स्कूल कपिलधारा में गुरूवार ५ मार्च की सुबह नए सत्र शुभारम्भ के मौके पर स्कूल में छात्रों का प्रवेशोत्सव मनाया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हसदेव एरिया क्षेत्र जीएम बव्बन सिंह ने छात्रों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। साथ ही बच्चों को नए कक्षाओं में प्रवेश पर बधाई देते हुए टाफिया प्रदान की। उन्होंने बच्चों से खुशी मन से मेहनत के साथ अपनी बेतहर पढ़ाई करने की अपील की।
इस दौरान बच्चों से उनके शिक्षा के सम्बंध में बातचीत भी किया। स्कूल के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान जीएम ने खुशी जताते हुए स्कूल की सराहना की साथ ही कहा कि इस विद्यालय के अधिकांश बच्चों ने नगर सहित प्रदेश का भी नाम रोशन किया है, आगे भी स्कूल में विद्याध्ययन कर रहे बच्चे अपने स्कूल सहित अभिभावकों के नाम को रोशन करेंगे। इस मौके पर जीएम बब्बन सिंह ने स्कूल मेंटनेंश के लिए १० लाख सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं स्कूल प्राचार्य व शिक्षकों से भारत का भविष्य (बच्चों) को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की भी बात कही।
—————
कमिश्नर ने खेल परिसर निर्माण का किया निरीक्षण
अनूपपुर. ‘फलदार एवं छाया देने वाले वृक्ष न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग देते हैं, ये परिसर में खेल का अभ्यास कर रहे बच्चों को खेल के दौरान आवश्यक आराम भी देते हैं। इससे छात्रों की खेल परिसर में आकर खेलने की रुचि बढ़ेगी जो की उन्हें स्वास्थ्य लाभ के साथ क्षेत्र को खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।Ó यह विचार आयुक्त शहडोल रजनीश श्रीवास्तव ने जनपद जैतहरी अंतर्गत के ग्राम पंचायत पपरोडी में निर्माणाधीन खेल परिसर के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा खेल परिसर में विविध खेलों के लिए आवश्यक निर्माण कार्य करें। खेलों के लिए बनाए जाने वाले परिसर विश्वस्तरीय होने चाहिए, जिसमें अभ्यास से क्षेत्रीय बालक आगे चलकर राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। साथ ही वॉलीबॉल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, गोल पोस्ट आदि की व्यवस्था को बनाने के निर्देश भी दिए। वहीं ग्राम छातापटपर की महिलाओं से मुर्गीपालन के सम्बंध में जानकारी ली।
Hindi News / Anuppur / छात्रों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत