scriptअचानक कॉलरी क्षेत्र की जमीन का धसका हिस्सा, 15 फीट गहरी खाई में गिरकर मवेशी फंसे | Suddenly the land area of the colliery area falls, cattle fall into a | Patrika News

अचानक कॉलरी क्षेत्र की जमीन का धसका हिस्सा, 15 फीट गहरी खाई में गिरकर मवेशी फंसे

locationअनूपपुरPublished: Sep 24, 2020 08:45:52 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

वर्षो पूर्व बंद हुए भूमिगत खदान क्षेत्र के धंसकने से लोगों में दशहत

Suddenly the land area of the colliery area falls, cattle fall into a

अचानक कॉलरी क्षेत्र की जमीन का धसका हिस्सा, 15 फीट गहरी खाई में गिरकर मवेशी फंसे

अनूपपुर। एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में वर्षो पूर्व बंद हुए कोतमा बेस्ट कॉलरी ७/८ भूमिगत खदान के पास २४ सितम्बर की सुबह अचानक जमीन का हिस्सा धसक कर नीचे खिसकर गया। जहां मौजूद एक गाय और एक बैल दोनों मवेशी गोफनुमा जमींन में गिकर फंस गए। स्थानीय लोगों ने मवेशियों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन गोफ का हिस्सा अधिक गहरा होने के कारण मवेशियों को तत्काल बाहर नहंी निकाल सके। घटना की सूचना कॉलरी प्रबंधक सहित पुलिस को दी गई। लेकिन कॉलरी प्रबंधक की ओर से कोई राहत टीम नहीं भेजी गई। बताया जाता है कि क्षेत्र में पिछले तीन से लगातार हो रही बारिश से शायद रात के समय जमीन धंसकी होगी। और रात में ही यह मवेशी गोफ में गिर गए होंगे। पशु मालिक को २४ सितम्बर की सुबह पता चला तो उसने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई। पसान गांव के कुछ लोग घटनास्थल पहुंचकर देखें तो पता चला गोफ लगभग 1२-15 फीट गहरा और चौड़ाई भी लगभग 7 से 8 फीट है। इसी दौरान कॉलरी और स्थानीय स्तर पर कोई सहायता नहीं मिली तो नगर पालिका पसान अध्यक्षपति राजू गुप्ता द्वारा कोतमा नगर पालिका से जेसीबी मशीन मंगवाई गई और लोगों की मदद से गोफ तक स्लोप मार्ग बनाते हुए मवेशियों को उपर लाया गया। मवेशियों के निकल जाने बाद कॉलरी की रेस्क्यू टीम, कॉलरी इंजीनियर भी घटनास्थल पहुंचे। लेकिन गुरूवार की सुबह हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है।
———————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो