दरबार लगाकर पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों से किया संवाद, सुनी समस्याएं
थाना में दर्ज अपराधों की समीक्षा, जनसंवाद आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी दूर करने दिए निर्देश

अनूपपुर। देशभक्ति जनसेवा का जज्बा लिए २४ घंटे अपने ड्यूटी पर कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का दुख दर्द जानने और समझने के लिए २८ फरवरी को पुलिस कप्तान किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने थाना भालूमाड़ा में पुलिस दरबार आयोजित कर अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उसके समाधान के लिए आश्वस्त भी किया। इस अवसर पर एसडीओपी एसएन प्रसाद, थाना प्रभारी भालूमाड़ा आरएन आर्मो तथा समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहें। पुलिस दरबार में अधिकारियों के समक्ष पुलिस शासकीय सेवकों ने हर समस्या को खुलकर बयां किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी कर्मचारियों को बेहिचक अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से उनके रहन सहन और परिवारिक समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया, कर्मचारियों ने वेतन विसंगति, आवास, थाने में बल की कमी, अवकाश सहित अन्य समस्याओं से रूबरू कराया। इस मौके पर एसपी ने कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही। साथ ही कहा जो कर्मचारी अपराधों से संबंधित विवेचना की जानकारी नहीं रखते हैं ऐसे कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ज्यादा काम करने का प्रयास करें। वहीं अपराधों की समीक्षा करते हुए सामान्य वारंट, ५ साल के पुराने प्रकरणों, सीसीटीएनएस, महिला अपराध के प्रकरणों को शीध्रता से निराकरण के निर्देश दिए। वहीं महिला एवं १८ वर्ष से कम बच्चों की शिकायत जांच के लिए एक बालमित्र रूम बनाने के निर्देश दिए, ताकि पीडि़ता को बैठाकर उनसे पूछताछ की जाए सके। पुलिस वाहन १०० डायल को फुनगा के स्थान पर बदरा में खड़ा करने को लेकर विचार किया गया तथा समय-समय पर जनसंवाद आयोजित कर जनता के बीच पहुंचने का भी निर्देश थाना अधिकारियों को दिए।
--------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज