युवती हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, परिजनों से की पूछताछ
युवती की मोबाइल को पुलिस ने किया जब्त, कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के कनईटोला गांव में शनिवार की शाम मृत पाई गई २४ वर्षीय युवती इशा बंसल की जांच विवेचना में रविवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जहां परिजनों सहित आसपास के लोगों से हत्या के सम्बंध में पूछताछ की। यहीं नहीं पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से पारिवारिक विवादों सहित अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल और मिले शव के अनुसार किसी ने युवती का आसान तरीकों से गलाघोंट कर उसकी हत्या की है। क्योंकि शव को आसपास के स्थल पर मूवमेंंट नहीं कराया गया, शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान भी नहीं मिले और युवती के साथ किसी प्रकार के गलत कार्य भी भी पुष्टि नहीं हुई है। गला घोंटने के दौरान नाखून के निशान जरूर पाए गए हैं। इसमें प्रथम दृष्टया में किसी व्यक्ति के साथ बातचीत के दौरान विवाद होने पर मौके पर ही घटना को अंजाम दिया गया होगा। या हत्यारे द्वारा पीछे से आकर उसकी गला घोंटकर हत्या की होगी। एसपी ने बताया कि शव के पास से पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त किया है। जिसमें कॉल रिकार्ड के आधार पर आगे की विवेचना होगी। वहीं रविवार की सुबह पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। विदित हो कि युवती इशा बंसल का शव उसके घर से ३०० मीटर की दूरी स्थित कुंअर सिंह के जंगलनुमा खेत के गड्ढे में पाया गया था। है। युवती के गले में उसके गाउन(पोशाक) का कपड़ा ही बंधा था।
----------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज