पुलिस अधीक्षक बोले-कांग्रेस का आंदोलन विधि सम्मत नहीं
रामनगर थाने का किया निरीक्षण, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने दिए निर्देश

अनूपपुर। हाल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सत्याग्रह प्रदर्शन और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने रामनगर थाने का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचाारियों से परिचय लेते हुए उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसके बाद एसपी ने थाने की गतिविधियों में शामिल जयरायन रजिस्टर, गुंडा एक्ट, जिला बदर, हिटलिस्ट समेत कई कागजातों का निरीक्षण किया। साथ ही थाना प्रभारी बीएन प्रजापति को निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कोई भी अपराधिक कृत्य नहीं होना चाहिए। हम जनता के लिए बने हुए हैं इसलिए हमारा उद्देश्य जनता का सेवा करना होना चाहिए। हम हमेशा ऐसा कार्य करें कि जनता का पुलिस पर भरोसा बना रहे। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। थाने में पुलिस बल कम पर उन्होंने शासन से मांग रखने की बात कही। एसपी ने कहा हम अपने पुलिस को सुधारने का कार्य कर रहे हैं जहां सभी को नियमित और निश्चित समय पर थाने आने का आदेश दिया गया है। आने वाला समय में इसका परिणाम भी नजर आएगा। जिले में कोई भी अपराध संचालित नहीं होने दिया जाएगा। अपराधी कितना ही बड़ा क्यों ना हो वह कानून से नहीं बच सकता
पत्रकारों से चर्चा में राजनगर में वर्तमान एवं पूर्व मुख्यमंत्री के पुतला दहन को लेकर यूथ काग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन एवं उन पर दर्ज प्रकरण में एसपी ने कहा यूथ कांग्रेस का आंदोलन विधि सम्मत नहीं है। जो आवेदन दिया गया है उस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं बनती है। इस संबंध में पुलिस लिख कर देने को तैयार है वह चाहे तो न्यायालय जा सकते हैं। इस समय वैश्विक महामारी में इस प्रकार का आंदोलन किया जाना गैर कानूनी है। हमारे अधिकारियों द्वारा कई बार समझाया गया है फिर भी वह नहीं मान रहे हैं।
--------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज