सेवाश्रम में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव, आदर्शो पर चलने का आह्वान
अंतरविद्यालयीन खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया प्रदर्शन, अतिथि ने बच्चों को किया सम्मानित

अनूपपुर। श्रीरामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम में स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया गया। सेवाश्रम द्वारा प्रतिवर्ष युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया जाता है। गौरतलब है कि संस्था जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत 65 बैगा जनजाति गांव में सेवा कार्य कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहा कि मां शारदा कन्या विद्यापीठ जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बालिका शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान है। बालिकाओं की शिक्षा को जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। बच्चियों के पढऩे से किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समाज का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ भइया जी सरकार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत गढऩे के लिए युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। युवा अर्थात् वायु जिसके प्रवाह को रोका नहीं जा सकता। अतिथियों द्वारा विद्यापीठ के पुनर्निर्मित विद्यालय का उद्धघाटन दीप प्रज्वलन एवं श्रीफल तोड़ कर किया गया। साथ ही कुलपति द्वारा स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन किया गया।
बॉक्स: अंतरविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में बच्चे हुए सम्मानित
कार्यक्रम में विद्यापीठ की बालिकाओं प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, नाटक और गीत, कविता प्रस्तुत की गई। अंतरविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कुलमाता ने विद्यापीठ की बच्चियों को आवश्यक वस्तुओं का एक-एक किट वितरण किया। विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में 40 प्रकार के प्रर्दशनियों को शामिल किया।
------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज