scriptकलेक्टर और अभिभाषक संघ सदस्यों के बीच चली वार्ता, एक दिन का मिला समय | Talks between collector and members of Advocate union, one day's time | Patrika News

कलेक्टर और अभिभाषक संघ सदस्यों के बीच चली वार्ता, एक दिन का मिला समय

locationअनूपपुरPublished: Dec 05, 2020 11:18:45 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नायब तहसीलदार को हटाने की रखी मांग, नहीं कार्रवाई होने पर आगे की बनेगी रणनीति

Talks between collector and members of Advocate union, one day's time

कलेक्टर और अभिभाषक संघ सदस्यों के बीच चली वार्ता, एक दिन का मिला समय

अनूपपुर। कोतमा में राजस्व पदाधिकारियों-कर्मचारियों और अभिभाषक संघ कोतमा सदस्यों के बीच पिछले पांच दिनों से आरोप प्रत्यारोप लेकर सौंपे गए गए ज्ञापन और नायब तहसीलदार को हटाने की मांग में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे अभिभाषक संघ के पांच सदस्यों ने ४ दिसम्बर को कलेक्टर से बातचीत की। जिसमें अभिभाषक संघ की ओर से नायब तहसीलदार को हटाने, उनपर लगाए गए आरोपों की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने साथ कुछ कागजी दस्तावेजों को भी प्रमाण के रूप् में कलेक्टर को पेश किया। जिसपर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने एक दिन का समय मांगा है। साथ ही एक दिन के बाद आगे की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर के दिए आश्वासन पर अभिभाषक संघ सदस्यों ने मानते हुए अपनी सहमति दी। अभिभाषक संघ कोतमा संयोजक सतीश गौतम ने पत्रिका को बताया कि हमारी बातें सकारात्मक रही, कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि पूर्व में हमने राजस्व अधिकारियों की बातों को भी सुना है, लेकिन आज हम आपकी बातों को भी सुनेंगे। एक दिन का समय दिया जाए। वहीं संयोजक का कहना है कि बिना कार्रवाई या नायब तहसीलदार को हटाए अधिवक्ताओं को अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त नहीं होगा और ना ही सुनवाई की जाएगी। अगर एक दिन बाद भी प्रशासन स्तर पर कार्रवाई नहीं होती तो हम अपने संघ के सदस्यों के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति बनाएंगे। अधिवक्ताओं का कोतमा में आज तीसरा दिन रहा। राजस्व न्यायालयों में सुनवाई नहीं होने के कारण पक्षकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
————————————

ट्रेंडिंग वीडियो