इस गांव में तीन साल पहले बना भवन, फिर भी बच्चे पढऩे जा रहे दूसरे गांव की स्कूल
नौनिहाल हो रहे परेशान, विभाग से अब नहीं जारी सीसी और संचालन की अनुमति
अनूपपुर
Published: February 23, 2022 09:25:43 pm
अनूपपुर। ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से जोडऩे और बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाने कोलमी गांव में शिक्षा विभाग अधिकारियों की अनदेखी हावी है। सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत कोलमी के बैगान टोला में वर्ष 2018 में 3 लाख 20 हजार की लागत से शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। जो तीन साल पहले बनने के बाद भी अब तक प्रारंभ नहीं किया जा सका है। जिसके कारण गांव के नौनिहालों को प्रतिदिन 2 किलोमीटर दूरी का रास्ता तय कर दूसरे गांव छुलकारी की प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन करना पड़ रहा है। इसमें बच्चों के साथ अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अन्य मौसम में बच्चे किसी तरह फासले तय कर लेते हैं, लेकिन बारिश के दौरान बच्चों को स्कूल जाना मुश्किलों का पल बन जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्व शिक्षा अभियान विभाग के द्वारा यहां स्कूल भवन तो निर्मित करा दिया गया है। इस भवन में शौचालय तथा किचन सेड का निर्माण नहीं होने की वजह से विद्यालय प्रबंधन इसे प्रारंभ नहीं करा रही है। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी के द्वारा अभी तक इसे हस्तांतरित भी नहीं किया गया है। जिसमें अनुपयोग के कारण यह स्कूल खंडर की तरह दिखने लगा है।
बॉक्स: तीन साल से विभाग ने नहीं ली सुध
अभिभावकों का कहना है कि विभाग के द्वारा भवन का निर्माण करा दिए जाने के बाद इसे प्रारंभ करवाने अबतक सुध नहीं ली है। भवन तीन से बनकर तैयार और यहां भवन के बाद बच्चों को 2 किलोमीटर दूर छुलकारी प्राथमिक स्कूल जाना पड़ रहा है।
वर्सन:
किचन शेड और शौचालय रहित विद्यालय है, विभाग द्वारा अभी सीसी जारी नहीं की गई है। साथ ही विद्यालय संचालित करने की अनुमति भी प्रदान नहीं है।
महेंद्र कुमार गुप्ता,प्रधानाध्यापक प्राथमिक पाठशाला कोलमी बैगान टोला
-------------------------------------------

इस गांव में तीन साल पहले बना भवन, फिर भी बच्चे पढऩे जा रहे दूसरे गांव की स्कूल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
