इस नगर पालिका की सीएमओ ने अपने केबिन में लगा दिया ताला, चाभी ले गई साथ
अब प्रभारी सीएमओ ने ताला तोडऩे थाना प्रभारी को लिखा पत्र
अनूपपुर
Published: June 01, 2022 11:59:10 am
अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी पर अपराधिक मामला दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन ने मीना कोरी को जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में संलग्न किया है। वहीं नगर पालिका बिजुरी में डूमर कछार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला को प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाया गया है। लेकिन यहां सीएमओ के पदभार से हटाए गए सीएमओ मीना कोरी ने कार्यालय पर ताला लगाकर चाबी अपने साथ लेकर चली गई। जिससे नगर पालिका अधिकारी केबिन में ताला लगा हुआ है। वहीं कार्यालय बंद होने से नगरीय विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया जाता है कि डूमर कछार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला को प्रभार दिए जाने पर वह बिजुरी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां सीएमओ के केबिन में ताला बंद पाया। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के केबिन में बैठकर प्रभारी सीएमओ ने पदभार ग्रहण किया।
फाइल सहित जरूरी दस्तावेज नहीं मिलने से कार्य प्रभावित
मुख्य नगर पालिका अधिकारी केबिन में विभिन्न विकास कार्यों की फाइलें रखी हुई हैं। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने बताया कि कुछ फाइलें और भुगतान नस्ती नगर पालिका कार्यालय और सीएमओ दफ्तर में भी नहीं है। जिसे पूर्व में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी अपने साथ ले गई हैं। इसकी वजह से हितग्राही मूलक योजनाएं प्रभावित हो रही है।
थाने में दिया आवेदन, पर नही मिली मदद
प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरके शुक्ला ने सीएमओ कार्यालय के केबिन में ताला लगे होने की सूचना थाना बिजुरी में देते हुए पुलिस की उपस्थिति में ताला तोडऩे की मांग की है। जिससे कि अपराधिक मामले की जांच में किसी तरह का व्यवधान ना हो। लेकिन बिजुरी पुलिस ने इस मामले पर नगरीय प्रशासन विभाग से मदद लेने की सलाह दी गई है।
-------------------------------------------------

इस नगर पालिका की सीएमओ ने अपने केबिन में लगा दिया ताला, चाभी ले गई साथ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
