कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने गुरूवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने फ्लाईओवर ब्रिज की गुणवत्ता एवं प्रगति के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी सेतु को निर्देश दिए कि रेलवे द्वारा अपना कार्य कराया जा रहा है, सेतु विभाग से संबंधित कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित मापडंडों के अनुसार कार्य कराया जाए। कलेक्टर ने ब्रिज के निर्माण सामग्रियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।