scriptन्यायाधीश ने महाविद्यालय को दी भारतीय संविधान की प्रस्तावना भेंट | The court gave the introduction of the Indian constitution | Patrika News

न्यायाधीश ने महाविद्यालय को दी भारतीय संविधान की प्रस्तावना भेंट

locationअनूपपुरPublished: Jul 26, 2019 04:11:38 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

छात्रों से कहा भारतीय संविधान का करें पालन, देश सेवा के लिए रहे तत्पर

The court gave the introduction of the Indian constitution

न्यायाधीश ने महाविद्यालय को दी भारतीय संविधान की प्रस्तावना भेंट

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरूवार 25 जुलाई की दोपहर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन द्वारा महाविद्यालय को भारतीय संविधान की प्रस्तावना भेंट किया गया। न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए इसे कॉलेज परिसर में लगवाया। इस मौके पर न्यायाधीश ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने भारतीय संविधान में प्रावधानिक मूल अधिकार-मूल कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा हमें भारतीय संविधान का पालन करना चाहिए एवं राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। शिविर के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन भी किया गया। शिविर के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूप कुमार त्रिपाठी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, प्राचार्य परमानंद तिवारी, शिक्षकगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर से ऋषि पांडेय, दीपक डहेरिया उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो