शादी समारोह से वापस घर लौट रहे युवक का रास्ते में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
सिर के दो स्थानों पर किसी धारदार हथियार या डंडे से प्रहार कर हत्या
अनूपपुर
Published: February 22, 2022 10:21:35 pm
अनूपपुर। अनूपपुर कोतवाली थाना से ८ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खाड़ा के मुख्य मार्ग किनारे २१ फरवरी की सुबह २९ वर्षीय युवक विकास उर्फ मोनू सिंह पिता स्व. रणमत सिंह निवासी बरबसपुर का खून से लथपथ शव पाया गया। युवक के सिर के दो स्थानों पर किसी धारदार हथियार या डंडे से प्रहार कर हत्या की गई थी। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा १०० डायल को दी गई जहां १०० डायल वाहन मौके पर पहुंचकर घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली पुलिस को सूचित किया। एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल ने बताया कि युवक विकास अपने दोस्त संजय सिंह के शादी उपरांत आयोजित स्वागत पार्टी में शामिल होने २० फरवरी की रात खांडा गया था। जहां १०-११ बजे के बीच वह अपने घर बरबसपुर के लिए वापसी किया। लेकिन शादी समारोह स्थल से ५०० से १ किलोमीटर की दूरी के भीतर युवक की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई। युवक का शव सडक़ से कुछ दूरी पर पाया गया। वहीं ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने शहडोल से डॉग स्क्वायड बुलाकर स्थल का निरीक्षण किया है। वहीं इस मामले में उसके दोस्तों के साथ अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि मृतक के सिर और कनपटी में अनेकों स्थान पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, सिर फटा हुआ था। संभावना है कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना की सूचना पर एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल सहित थाना प्रभारी अमर वर्मा, उप निरीक्षक प्रवीण साहू, आरएन तिवारी, सोनम सोनी तथा पुलिस दल मौके पर पहुंच घटना स्थल की जांच की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
----------------------------------------------------

शादी समारोह से वापस घर लौट रहे युवक का रास्ते में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
