scriptबस की ठोकर में कॉलरी कर्मचारी की मौत, रात की डयूटी समाप्त कर वापसी कर रहा था घर | The death of a colliery employee in the bus, the night duty ended and | Patrika News

बस की ठोकर में कॉलरी कर्मचारी की मौत, रात की डयूटी समाप्त कर वापसी कर रहा था घर

locationअनूपपुरPublished: Sep 25, 2020 08:11:34 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पीछे से आ रही तेज रफ्तार की बस ने मारी ठोकर, पुलिस ने थाने में खड़ी कराया बस

The death of a colliery employee in the bus, the night duty ended and

बस की ठोकर में कॉलरी कर्मचारी की मौत, रात की डयूटी समाप्त कर वापसी कर रहा था घर

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के बहेराबाध कॉलरी से नाइट ड्यूटी कर अपनी बाइक क्रमांक सीजी16 एफ- 4560 से घर की ओर जा रहे 56 वर्षीय धनीराम प्रजापति पिता तगनु प्रजापति निवासी सारंगगढ़ कोतमा की मौत बस की ठोकर लगने से हो गई। घटना 25 सितम्बर की सुबह 7.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना बहेराबांध तिराहे के समीप घटी। बस एमपी 18पी 1577 कोठी से चलकर बिजुरी की ओर जा रही थी। कर्मचारी के मौत होने पर स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी बिजुरी थाना प्रभारी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि कॉलरी कर्मचारी धनीराम प्रजापति रात की ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से कॉलरी से निकल गांव की ओर चला, जैसे ही बहेराबांध तिराहे के पास पहुंचा पीछे से आ रही बस ने ठोकर मार दी। जिसकी चपेट में आकर वह बाइक सहित दूर सडक़ किनारे जा गिरा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
———————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो