scriptउपसंचालक ने अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों की सराहना | The Deputy Director inspected the hospital, appreciated the preparedne | Patrika News

उपसंचालक ने अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों की सराहना

locationअनूपपुरPublished: May 24, 2020 08:28:59 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों से पूछा हाल, डेटा रिपोर्ट की समीक्षा

The Deputy Director inspected the hospital, appreciated the preparedne

उपसंचालक ने अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों की सराहना

अनूपपुर। कायाकल्प योजना और कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिला अस्पताल में संक्रमितों के उपचार के लिए बनाई गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में २३ मई शनिवार की शाम उप संचालक चिकित्सा सेवा रीवा संभाग डॉ. संजीव शुक्ला ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपसंचालक ने जिला अस्पताल के नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र सहित, कैज्यूलिटी वार्ड, सामान्य भर्ती वार्ड, ब्लड बैंक, डायलसिस वार्ड, टीबी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर सहित प्रसव वार्ड और कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। उपसंचालक ने वार्डो में भर्ती मरीजों से भी पूछताछ कर उनके हाल चाल जाना। इसके बाद उपसंचालक ने ट्रामा सेंटर में २५ बिस्तरों वाला विशेष कोरोना आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल परिसर की साफ सफाई और बनाई गई सुविधाओं की जमकर तारीफ की। वहीं जिला अस्पताल में पृथक से संचालित फ़्लू ओपीडी और कोरोना संक्रमित महिला के सुरक्षित प्रसव एवं नवजात की देखभाल के लिए पृथक से कॉर्नर की व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया। उपसंचालक ने व्यवस्थाओं पर जिला अस्पताल प्रशासन और कोरोना नोडल अधिकारी से बातचीत भी की। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. एससी राय द्वारा कोरोना से बचाव के लिए अब तक किए गए कार्य व वर्तमान व्यवस्थाओं सहित आगामी दिनों उन्नयन कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण डॉ. आरपी श्रीवास्तव, डॉ. एसआरपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ़ मौजूद रहे। सिविल सर्जन ने बताया कि उपसंचालक ने निरीक्षण के उपरांत ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, कोरोना सम्बंधित तथा फ्लू ओपीडी सेंटर सहित जानकारी रिकार्ड की जानकारी भी ली है।
——————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो