scriptस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से कलेक्टर असंतुष्ट, समस्त विभाग के वेतन पर अग्रिम समीक्षा तक लगाई रोक | The dissident dissatisfied with the functioning of the Department of H | Patrika News

स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से कलेक्टर असंतुष्ट, समस्त विभाग के वेतन पर अग्रिम समीक्षा तक लगाई रोक

locationअनूपपुरPublished: Aug 04, 2019 03:27:42 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

विभिन्न मानकों में लचर कार्ययोजना, परिणाम के बाद आहरण की मिलेगी अनुमति

The dissident dissatisfied with the functioning of the Department of H

Health News

अनूपपुर। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्थाओं तथा विभाग की कार्यप्रणालियों पर लगातार उठ रहे सवाल पर शनिवार ३ अगस्त को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अभियानों की प्रगति की समीक्षा। जिसमें कार्ययोजना के अभाव, दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता को देखते हुए समस्त विभाग का वेतन अग्रिम समीक्षा तक रोक दिया है। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा अगली समीक्षा में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित होने पर ही वेतन के आहरण की अनुमति होगी। सुधार दृष्टिगत न होने पर अग्रिम कठोर अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। कलेक्टर द्वारा बैठक में दस्तक अभियान, प्रसवपूर्व एवं प्रसव दौरान देखरेख, संस्थानिक प्रसव, पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालन, ड़ेलिवरी स्तर-1, 2 एवं 3 के संचालन की स्थिति, एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मानकों, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, चर्म रोग निवारण अभियान, चिकित्सकों, आशा, एएनएम की उपलब्धता, संचारी एवं असंचारी रोगों की रोकथाम के लिए क्रियाशील कार्यक्रमों, प्रसूति सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन, दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समेत अन्य प्रशासकीय विषयों की बृहद समीक्षा की। कलेक्टर ने दस्तक अभियान में जिले की पिछड़ी स्थिति की वजह स्क्रीनिंग में कोताही बरतने एवं निगरानी के अभाव को गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कृमि उन्मूलन अभियान के दौरान एनिमिया, सेप्सिस एवं ब्लड ट्रान्सफ्यूजन के लिए पुन: कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जो मैदानी अमले सौंपी गई जिम्मेदारियों का भली भाँति निर्वहन नहीं कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करें एवं वैकल्पिक व्यवस्था प्रस्तावित करें। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। जननी एवं नवजात मृत्यु दर की समीक्षा के दौरान मृत्यु के कारणो की रिपोर्ट उपलब्ध न होने पर कलेक्टर ने रोष व्यक्त करते हुए अगली समीक्षा तक सभी कारकों की विधिवत रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ को उक्त कार्य में कोई कार्रवाई न किए जाने के लिए डीपीएम एनएचएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्र सक्रिय एवं क्रियाशील होने चाहिए अगर सेवा प्रदाय में किसी प्रकार की समस्या है अथवा किसी उपकरण की आवश्यकता या कोई प्रशासकीय समस्या है तो तुरंत अवगत कराएं। समस्या प्रस्तुत न करने एवं कार्य प्रभावित रहने पर सम्बंधित अधिकारी जिम्मेवार होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो