डॉक्टर ने बाध्यता प्रमाण से कम प्रतिशत का बनाया दिव्यांग प्रमाण पत्र, मिली जान से मारने की धमकी
नाराज चिकित्सकों ने थाना पहुंचकर जताई नाराजगी, मामला दर्ज
अनूपपुर
Published: March 04, 2022 10:59:39 pm
अनूपपुर। जिला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के दौरान चिकित्सकों द्वारा महिला के शारीरिक जांच पड़ताल में दिए गए ४० प्रतिशत प्रमाणता पर नाराज पति ने चिकित्सक को ही जान से निपटा देने की धमकी दी। यहीं नहीं चिकित्सक और महिला के पति के बीच हुए विवाद में जिला स्तरीय दिव्यांग परीक्षण बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने नाराजगी जताते हुए कोतवाली थाना पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई, जहां जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य बाधा सहित अन्य मामलों में पुलिस ने महिला के पति राजेश सोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि गुरूवार ३ मार्च को जिला स्तरीय दिव्यांग बोर्ड द्वारा जिला अस्पताल में शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण कर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था। प्रमाण पत्र बनाने के दौरान आर्थो विशेषज्ञ डॉ. केबी प्रजापति द्वारा राखी सोनी की शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनाया। इस महिला का लगभग दो दशक पूर्व 70 प्रतिशत की शारीरिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र बना हुआ था। जिसको लेकर महिला ने आपत्ति जताई और चिकित्सक से प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दबाव बनाया। इस दौरान चिकित्सक केबी प्रजापति ने बताया कि पूर्व में किस आधार पर बना यह नहीं कह सकता, लेकिन वर्तमान शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत का प्रमाण पत्र ही बनता है। इसी बात को लेकर महिला राखी सोनी के पति राजेश सोनी ने चिकित्सक से अभद्रता करते हुए निपटा देने की धमकी दे डाली। जिसके बाद बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने नाराजगी जताते हुए कोतवाली थाना पहुंचे और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में राजेश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश सोनी से भी पूछताछ में उसने ७० प्रतिशत की जगह ४० प्रतिशत दिव्यांग बाध्यता बनाए जाने पर चिकित्सक से विरोध जताया था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
------------------------------------------------

डॉक्टर ने बाध्यता प्रमाण से कम प्रतिशत का बनाया दिव्यांग प्रमाण पत्र, मिली जान से मारने की धमकी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
