नगरपालिका की मुनादी को अतिक्रमणकारियों ने किया अनुसना, तो जेसीबी से हटा दिए अवैध कब्जे
सैकड़ा भर दुकानों के सामने लगी टिन शेड, कच्चे निर्माण हुए धराशायी, कोतवाली से सामतुपर तिराहा तक कार्रवाई
अनूपपुर
Published: May 10, 2022 11:39:24 am
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर अब सडक़ किनारे तक व्यापारिक प्रतिष्ठानों की आड़ में बने अतिक्रमणों को हटाने का मन बना ली है। जहां पिछले तीन दिनों से नगरीय क्षेेत्र में अतिक्रमण हटाने के जारी किए गए संदेश के बाद भी अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण नहीं हटाने पर सोमवार को कार्रवाई के लिए अमला सडक़ पर जा उतरा। इससे पूर्व कोतवाली तिराहा से रेलवे तिराहा तक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया था। वहीं ९ मई की सुबह ११.३० बजे नगरपालिका अमला ने जेसीबी के माध्यम से कोतवाली तिराहा से लेकर सामतपुर तिराहा के दोनों छोर पर जमे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की है। सुबह ११.३० से आरंभ हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम ५.३० बजे तक चली। जिसमें सीएमओ ज्योति सिंह के साथ नगरपालिका राजस्व अमला और कोतवाली पुलिस के दर्जनों जवान कार्रवाई में सडक़ पर उतरे। इस दौरान सीएमओ के साथ स्थानीय व्यापारियों का अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार नोंक झोंक भी हुई। राजनीतिक हलकों की फोन भी आई। लेकिन सीएमओ ने इसे अस्थायी अतिक्रमण और यातायात में बाधक बताते हुए कार्रवाई जारी रखने के निर्देश अमलों को दिए। सीएमओ ज्योति सिंह ने बताया कि सुबह कार्रवाई नगरपालिका कार्यालय के बगल से आरंभ किया गया, जो सामतपुर तिराहा तक और दोपहर सामतपुर तिराहा के दूसरी छोर से नगरपालिका तक चला। इसके अलावा नगरपालिका कार्यालय से सटे आदर्श मार्ग की ओर भी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। हालंाकि दूसरी छोर पर कार्रवाई शेष है, जिसे कल या एकाध दिन बाद पूरी कर ली जाएगी। विदित हो कि कोतवाली तिराहा से लेकर रेलवे स्टेशन तिराहा और कोतवाली तिराहा से लेकर सामतपुर तिराहा नगर की दो मुख्य लाइफ लाइन मार्ग है। जिस पर २४ घंटे वाहनों और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इसमें कोतवाली-सामतपुर तिराहा के बीच मुख्य बस स्टैंड होने के कारण बसों की भी आवाजाही रहती है। जिसमें अतिक्रमण के कारण जाम और विवाद की समस्या बनी रहती है।
बॉक्स: ७-७ दिनों में अतिक्रमण की मॉनीटरिंग और कार्रवाई
सीएमओ ने बताया कि सडक़ों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रत्येक सप्ताह हटाए गए मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा, जहां अतिक्रमण पाए जानेे पर हटाने की कार्रवाई होगी। यह सभी मार्ग पर निर्धारित की जाएगी। वहीं रेलवे फाटक पार इंदिरा तिराहा क्षेत्र में भी सप्ताह भर समय बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की बात कही गई है।
---------------------------------------

नगरपालिका की मुनादी को अतिक्रमणकारियों ने किया अनुसना, तो जेसीबी से हटा दिए अवैध कब्जे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
