हैदराबाद में इलाज के लिए गया परिवार, सूने घर का ताला तोड़ चोरी
चोरों ने मौका देख दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर
Published: January 23, 2022 10:27:21 pm
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम शिवरीचंदास करौंदी तिराहे के पास मुख्य मार्ग किनारे निवासरत संतोष कुमार वाजपेयी के सूने पड़े घर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडक़र लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। घटना की सूचना सुरक्षा में तैनात चौकीदार ने पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण कर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि संतोष कुमार वाजपेयी(पूर्व पुष्पराजगढ़ जपं सीइओ) एक माह से अपनी धर्म पत्नी के इलाज में हैदराबाद में है। जिनके सूने घर पर अज्ञात चोरों के द्वारा अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के गहने तथा नगद पार कर दिए है। घटना के संबंध में रात्रि के दौरान एक चौकीदार रहकर जो पहरेदारी करता था ने रिपोर्ट लिखाया है कि 21 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे अपने घर से रोजाना की तरह ही खाना खाकर आकर देखा तो बाउंड्री में लगे गेट में तो ताला लगा हुआ था। लेकिन जैसे ही गेट के अंदर जाकर देखा तो मुख्य द्वार का ताला एवं कुंदा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेड रूम का ताला एवं आलमारी भी टूटी पड़ी थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी सूचना संतोष वाजपेयी को दूरभाष पर दिया। उन्होंने बताया की आलमारी के लॉकर में रखे लाखों रुपए कीमती सोने-चांदी के आभूषण सहित 100 चांदी के सिक्के रखे हुए थे। साथ ही लगभग 8 हजार रुपए नगदी थे। लॉकर में कुछ भी नहीं था। सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है गृह मालिक के आने के बाद पूरी जानकारी के साथ आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
----------------------------------------------------

हैदराबाद में इलाज के लिए गया परिवार, सूने घर का ताला तोड़ चोरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
