scriptजंगल से गांव पहुंचा बीमार सियार का वन विभाग ने किया रेस्क्यू | The forest department rescued a sick jackal from the forest | Patrika News

जंगल से गांव पहुंचा बीमार सियार का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

locationअनूपपुरPublished: Jan 18, 2021 10:58:35 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने सूचना की अनदेखी, वनकर्मियों ने मौके पहुंच सियार को भेजा इलाज में

The forest department rescued a sick jackal from the forest

जंगल से गांव पहुंचा बीमार सियार का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित सेन्दुरी गांव के धुम्मा टोला में रविवार की दोपहर जंगल की ओर से आया सियार बीमार पाया गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्राधिकारी को दी। लेकिन अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन रक्षक बीट सोन मौहरी राजबली साकेत, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, सेंदुरी उप सरपंच मोहनलाल राठौर को दी। जहां मौके पर पहुंच वन अमला ने बीमार सियार का रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए सोनमौहरी नाका परिसर में रखा है। वनकर्मियों ने बताया कि यह सियार नर प्रजाति का है, जो सम्भवत: बीमार था। शिकार के सिलसिले में गांव की ओर आया होगा, लेकिन झाडिय़ों के पीछे छिपा सियार सुबह सूरज की किरणें निकलने के बाद भी जंगल की ओर वापस नहीं लौटा। इस दौरान ग्रामीणों ने उससे मवेशियों व बच्चों को होने वाले नुकसान को भांपते हुए भगाने का भी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं भाग सका। ग्रामीण एवं अधिवक्ता संतोष सोनी ने इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर पंकज शर्मा को सूचना दिया था। लेकिन अधिकारी द्वारा सार्थक जबाब नहीं दिया गया। फिलहाल पशु चिकित्सक की निगरानी में उपचार के लिए सोन मौहरी नाका में रखा गया है।
————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो