नीचे किराना की दुकान उपरी मंजिल पर था आवास, आग की चपेट में लाखों का किराना सामान खाक
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर
Published: April 16, 2022 08:47:08 pm
अनूपपुर । फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी के बोकरहाई बस स्टैंड के पास स्थित बंद किराना दुकान में १४ अप्रैल की रात १०.४५ बजे अचानक भडक़ी आग में दुकान के अंदर रखी किराना सहित अन्य व्यवसाय से जुड़ी सामग्री जलकर खाक हो गई। इस घटना में व्यवसायी के लगभग २५-३० लाख रूपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि घटना रात १०.४५ की है, तीन मंजिला भवन में ही आवास और दुकान है। प्रथम तल पर किराना दुकान जिसमें कपड़ा सहित अन्य व्यवसाय की सामग्री भरी थी। किराना व्यवसायी राम किशोर गुप्ता प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात भी 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान लगभग १०.४५ बजे रात उन्हें दुकान के पास स्थित लोगों के द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि दुकान के अंदर से से धुंआ जैसा उठ रहा है। आग लगना प्रतीत हो रहा है। जिस पर तत्काल रामकिशोर अपने दुकान आए जहां देखा कि आग की लपटें पूरे दुकान को अपने आगोश में ले चुकी थी। जिसे आनन-फानन में बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना १०० डायल वाहन सहित फुनगा पुलिस और फायरब्रिगेड को दी। जिसमें तत्काल 2 दमकल की गाडिय़ां नगर पालिका परिषद कोतमा एवं नगर पालिका परिषद पसान से रात्र करीब 12 बजे पहुंचे। जहां आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन अंदर की आग और बुझाने के दौरान जगह की कमी के कारण दो वाहनों से आग पर काबू करना मुश्किल हो गया, जिसके बाद लगभग आधा दर्जन फायरब्रिगेड की पानी की मदद से सुबह ३ बजे आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान दुकान के साथ उपर के आवासीय परिसर बुरी तरह आग की चपेट में आकर खराब हो गए हैं। पुलिस ने घटना की शिकायत किराना दुकान संचालक की रिपोर्ट में दर्ज की है। जिसमें प्राथमिक दृष्टि में दुकान के अंदर लगी बिजली की करंट में शॉट सर्किट के कारण आगजनी की घटना होने की बात कही गई है। वहीं व्यवसायी द्वारा इस घटना में लगभग २५-३० लाख रूपए के सामान जलकर खाकर होने की जानकारी पुलिस को दी है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कपड़ा व्यवसायी के तीन मंजिल मकान के में आग में बुरी तरह तबाह हो गए, अंदर रखी सामानें जलकर खाक हो गई है।
--------------------------------------------

नीचे किराना की दुकान उपरी मंजिल पर था आवास, आग की चपेट में लाखों का किराना सामान खाक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
