scriptपत्नी के बिना बताए मायके जाने व उसकी बातों की अनसुना करने से पति था नाराज, गुस्से में कर दी हत्या | The husband was angry, angry, murdered, without informing his wife and | Patrika News

पत्नी के बिना बताए मायके जाने व उसकी बातों की अनसुना करने से पति था नाराज, गुस्से में कर दी हत्या

locationअनूपपुरPublished: Apr 24, 2019 11:52:48 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भतीजा का उपचार जारी

The husband was angry, angry, murdered, without informing his wife and

पत्नी के बिना बताए मायके जाने व उसकी बातों की अनसुना करने से पति था नाराज, गुस्से में कर दी हत्या

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के गुलीडांड के मौहार में २१-२२ अप्रैल की रात महुआ बीनने को लेकर पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या तथा बीच बचाव करने पहुंचे भतीजे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत के निर्देशन व थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में आरोपी पति ३५ वर्षीय रामधनी साहू पिता कोदू साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने भतीजे से पत्नी के सम्बंधों को नकारते हुए अपनी पत्नी के बिना बताए मायके जाने तथा उसकी बातों को हमेशा अनसुना करने की नाराजगी पर हत्या करने की बात कबूली। साथ ही आरोपी ने बताया कि पत्नी कुसुम उसके किसी बात को नहीं सुनती थी इससे आए दिन झगड़ा बना रहता था। पत्नी बिना बताए मायके भी चली जाती थी। जिसके कारण तंग होकर हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। विवेचक एसआई सुमित कौशिक ने बताया कि पति-पत्नी के बीचे मे हमेशा विवाद बने रहने और पत्नी कुसुम के आए दिन मायके जाने से आरोपी रामधनी साहू खिन्न रहता था और उसे ठिकाने लगाने की फिराक में था। 21 अप्रैल को महुआ बीनने के दौरान जंगल में विवाद बढ गया, जिस पर आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड प्रहार कर हत्या कर दिया। इस दौरान चाची के साथ मारपीट होता देखकर पास खड़े भतीजा लोकेश बीच बचाव करने पहुंचा तो रामधनी साहू ने उसपर भी कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। बेटे को घायल होता देखकर लोकेश की मां द्वारा चीख पुकार मचाई तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए कुल्हाडी एंव खून से सने कपड़ो को भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को 23 अप्रैल को छत्तीसगढ भागने के पूर्व कैल्हारी के पास मझौली गांव से गिरफ्तार किया गया। जिसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
वर्सन
आरोपी रामधनी को गांव छोडकर भागने के पूर्व गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण लगातार विवाद होने को बताया जा रहा है।
सुमित कौशिक, एसआई थाना बिजुरी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो