scriptपीएलवी को न्यायाधीश ने दी उनके कार्यक्षेत्र के दायित्वों की जानकारी | The judge gave the PLV the information on the responsibilities of his | Patrika News

पीएलवी को न्यायाधीश ने दी उनके कार्यक्षेत्र के दायित्वों की जानकारी

locationअनूपपुरPublished: May 01, 2019 11:54:06 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

विधिक साक्षरता शिविर में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के साथ राज्य के नीति निर्देशक तत्वों पर डाला प्रकाश

The judge gave the PLV the information on the responsibilities of his

पीएलवी को न्यायाधीश ने दी उनके कार्यक्षेत्र के दायित्वों की जानकारी

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर अंतर्गत मंगलवार ३० अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर परिसर में पैरालीगल वालेंटियर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन की उपस्थिति में पीएलवी सदस्यों को जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनूप कुमार त्रिपाठी, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान पीएलवी को उनके कार्यक्षेत्र एवं दायित्वों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जिला न्यायाधीश ने संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के बारे में एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के बारे में भी पीएलवी को बताया। उन्होने जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित मध्यस्थता, लोक अदालत, विधिक सहायता योजना की जानकारी प्रदान कर उनका प्रचार-प्रसार सुदूर ग्रामीण अंचलों तक करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएलवी एवं जिला प्राधिकरण के स्टॉफ मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो