scriptन्यायाधीश ने कहा मध्यस्थता किसी भी विवाद के निपटारे का सबसे अच्छा माध्यम | The judge said that mediation is the best means of settling any disput | Patrika News

न्यायाधीश ने कहा मध्यस्थता किसी भी विवाद के निपटारे का सबसे अच्छा माध्यम

locationअनूपपुरPublished: Oct 13, 2019 09:34:03 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

विधिक साक्षरता शिविर में मध्यस्थता में आने वाली कठिनाईयो को सुना

The judge said that mediation is the best means of settling any disput

न्यायाधीश ने कहा मध्यस्थता किसी भी विवाद के निपटारे का सबसे अच्छा माध्यम

अनूपपुर। अभिभाषक कक्ष अनूपपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन, व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को मध्यस्थता के लाभ से अवगत कराते हुए कहा कि मध्यस्थता किसी भी विवाद के सौहाद्रपूर्ण वातावरण में निपटारे का सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होने सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के अंतर्गत वैकल्पिक विवाद समाधान को विस्तारपूर्वक समझाया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा मध्यस्थता में आने वाली कठिनाईयों को सुना एवं उनके निराकरण के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा मध्यस्थता के बारे में विचार व्यक्त कर अपने सुझाव भी दिए गए। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान अधिवक्ता अनिल तिवारी, संतोष सिंह परिहार, जगदीश पांडेय, एके प्रसाद, चन्द्रकांत पटेल, विजेन्द्र सोनी, शाबिर अली, सुधा शर्मा, वासुदेव चटर्जी, संतोष अग्रवाल, संजय शुक्ला, पूरन लाल राठौर सहित अधिवक्तागण एवं पक्षकार उपस्थित रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो