scriptन्यायाधीश बोले प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक या असमर्थताओं के कारण न्याय से वंचित नहीं रह सकता | The judge said that not everyone can be deprived of justice due to fin | Patrika News

न्यायाधीश बोले प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक या असमर्थताओं के कारण न्याय से वंचित नहीं रह सकता

locationअनूपपुरPublished: Aug 17, 2019 02:11:49 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ग्रामीणों व गणमान्य नागरिकों के हाथों कराया पौधारोपण

The judge said that not everyone can be deprived of justice due to fin

न्यायाधीश बोले प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक या असमर्थताओं के कारण न्याय से वंचित नहीं रह सकता

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत पंगना में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. सुभाष कुमार जैन, राकेश कुमार सनोडिया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश ने कहा प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक या अन्य असमर्थताओं के कारण न्याय प्राप्त करने से वंचित नहीं रह सकता है। गरीबी उन्मूलन योजना, गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक सुरक्षा उपायों की पहचान के लिए एक प्रक्रिया प्रस्तुत करती है एवं लाभार्थियों द्वारा ऐसे उपायों तक पहुंच को सरल बनाने के लिए पद्धति प्रदान करती है तथा इन प्रतिक्रियाओं के प्रभावी पुनरीक्षण का तरीका बताती है। उन्होंने यह बताया कि गरीबी एक बहुआयामी अनुभव है और केवल आय संबंधी समस्याओं तक सीमित नहीं होती है। यह योजना बहुआयामी गरीबी, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य को शामिल करते हुए घर, आहार, रोजगार, पेंशन, मैत्रिक, देख-रेख, शिशु मरण, पानी, शिक्षा सफाई, सहायता इत्यादि जैसी समस्याओं को शामिल किए हुए हैं। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों से पौधरोपण करवाया गया। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, प्रधान अध्यापक, शिक्षकगण, छात्रगण, ग्रामवासी, पैरालिगल वालेंटियर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर से दीपक डहेरिया, अंकित रीछारिया एवं राजेश कोल उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो