scriptन्यायाधीश ने कहा वृक्षों की कटाई का पर्यावरण पर दिख रहा असर, बच्चों के साथ किया पौधारोपण | The judge said that the effect of cutting of trees was visible on the | Patrika News

न्यायाधीश ने कहा वृक्षों की कटाई का पर्यावरण पर दिख रहा असर, बच्चों के साथ किया पौधारोपण

locationअनूपपुरPublished: Jul 15, 2020 09:03:44 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पंच ज के तहत पौधारोपण आवश्यक

The judge said that the effect of cutting of trees was visible on the

न्यायाधीश ने कहा वृक्षों की कटाई का पर्यावरण पर दिख रहा असर, बच्चों के साथ किया पौधारोपण

अनूपपुर। जैसे जैसे मानसून की सक्रिया और बारिश की बौछार में धरती नमीदार होती जा रही है, वैसे वैसे समाससेवियों सहित युवाओं ने पौधारोपण की जिम्मेदारी सम्भालते हुए धरती को हरा भरा बनाने में जुट गए हैं। वहीं इस अभियान में अब न्यायाधीश भी पर्यावरण को संरक्षित करने अपना कर्तव्य पालन में पौधारोपण किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा के मार्गदर्शन में सचिव अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे के द्वारा ममता बाल गृह एवं न्यायालय परिसर सहित आस-पास के क्षेत्रों में 51 पौधों का रोपण किया गया। न्यायाधीश भू भास्कर यादव ने कहा‘पंच ज’ के तहत जन, जानवर, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी हो गया है। निरंतर हो रही वृक्षों की कटाई का असर साफ देखा जा सकता है और इसका असर जानवरों पर भी पड़ रहा है। सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होना पड़ेगा और अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा। इस मौके पर फलदार व छायादार पौधरोपण किया गया तथा पौधों की सुरक्षा के लिए बालगृह के कर्मचारियों एवं बच्चों को जागरूक किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान ममता बाल गृह से संतलाल, समस्त बच्चे, जिला प्राधिकरण से ऋषि पांडेय, दीपक डहेरिया, राजेश कुमार कोल, संदीप गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।
————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो