scriptन्यायाधीश ने कहा हमें राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिए | The judge said we should respect the national flag, national anthem, m | Patrika News
अनूपपुर

न्यायाधीश ने कहा हमें राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिए

राष्ट्र सम्मान महत्व के सम्बंध में न्यायाधीश ने ग्रामीणों को दी जानकारी

अनूपपुरMar 13, 2019 / 08:48 pm

Rajan Kumar Gupta

The judge said we should respect the national flag, national anthem, m

न्यायाधीश ने कहा हमें राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिए

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य एवं व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बरबसपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन ने उपस्थित ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करना चाहिए। समरसता एवं भाईचारे के साथ रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। प्राणियों के प्रति दया, करूणा का भाव रखना चाहिए। महिलाओं व बच्चों का आदर करना चाहिए। हमारी सामाजिक संस्कृति का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार प्रदान किए गए हैं, इस ग्राम पंचायत की महिला सरपंच उसका प्रमाण हैं। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी को न्याय मिले, कोई भी व्यक्ति आर्थिक या सामाजिक कारणों से न्याय पाने से वंचित न हो। इसके लिए जिला प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता योजना चलाई जा रही है। इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा ने मूल कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। हमें अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए और दूसरों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अगर आसपास स्वच्छता होगी तो गांव में संक्रमण का खतरा नहीं होगा और गांव स्वस्थ्य होगा। न्यायाधीश ने लोगों से अपील की स्वच्छता के प्रति खुद को आगे लाते हुए समाज के लिए प्ररेणास्त्रोत बनेशिविर का संचालन पीएलवी आयुष सोनी द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंच राधा पाव, सचिव बोधन सिंह, जिला प्राधिकरण से ऋषि पांडेय, योगेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक डेहरिया, महेश साकेत, पंचगण, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Home / Anuppur / न्यायाधीश ने कहा हमें राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो