scriptन्यायाधीश ने बताए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपाय, अधिक पेड़ लगाने की अपील | The judge told the measures to prevent environmental pollution, appeal | Patrika News

न्यायाधीश ने बताए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपाय, अधिक पेड़ लगाने की अपील

locationअनूपपुरPublished: Jun 06, 2019 12:50:29 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

विश्व पर्यावरण दिवस: स्वसहायता भवन में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

The judge told the measures to prevent environmental pollution, appeal

न्यायाधीश ने बताए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपाय, अधिक पेड़ लगाने की अपील

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर डॉ. सुभाष कुमार जैन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। नगरपालिका परिषद अनूपपुर के स्वसहायता भवन में आयोजित शिविर में भूपेन्द्र नकवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, यशवंत वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर उपस्थित रहे। शिविर के दौरान न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल ने उपस्थित लोगोंं को संबोधित करते हुए पर्यावरण अधिनियमों एवं विधि से संबंधित जानकारी दी। साथ ही वर्तमान समय में पर्यावरण के बदलते स्वरूपों में पर्यावरण प्रदूषण को एक गंभीर एवं जटिल समस्या बताते हुए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया था। बदलते वैश्विक परिदृश्य में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों की कटाई न करने एवं प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने के साथ ही उनकी देखभाल करने की अधिक आवश्यकता है। अपने घरों के आसपास अधिक पौधों को लगाकर उसे सुरक्षित रखे। इससे वन क्षेत्र का विस्तार होगा, साथ ही पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में मददगार भी साबित होगा। जब पर्यावरण संतुलित होगा तो बारिश भी समय पर होगी और जलसकंट जैसी समस्या से भी बचा जा सकेगा। उक्त विधिक साक्षरता शिविर के दौरान नगर पालिका परिषद अनूपपुर से अंशुमन सिंह एई, सुदीप गर्ग सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, शैव्या श्रीवास्तव सब इंजीनियर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से केनेडी भीमटे, ऋषि पांडेय, दीपक डहेरिया, महेश साकेत एवं नगरपालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो