अनूपपुर

विधायक ने कहा यह किसानों की और काम करने वाली सरकार है, किसान मजबूत होगा तभी देश की तरक्की होगी

विधायक ने कहा यह किसानों की और काम करने वाली सरकार है, किसान मजबूत होगा तभी देश की तरक्की होगी

अनूपपुरFeb 27, 2019 / 09:29 pm

Rajan Kumar Gupta

विधायक ने कहा यह किसानों की और काम करने वाली सरकार है, किसान मजबूत होगा तभी देश की तरक्की होगी

किसान सम्मेलन में जय किसान ऋण माफी योजना के लाभार्थियों का किया गया सम्मान
अनूपपुर। बदरा स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभान्वित किसानों के सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा यह सरकार किसानों की समस्याओं को समझने वाली सरकार है। यह काम करने वाली सरकार है। विधायक ने कहा जनता को दिए गए समस्त वचनों को पूरा करने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। इंदिरा गृह ज्योति योजनांतर्गत 100 यूनिट तक की खपत में अधिकतम 100 रुपए बिजली का बिल, वृद्धजनो, विधवा बहनो एवं दिव्यांगो को दी जाने वाली पेंशन राशि 600 रुपए किया जाना, कन्यादान निकाह योजना अंतर्गत राशि 51 हजार, इंदिरा किसान ज्योति योजनांतर्गत 10 एचपी तक के पम्प के बिजली का फ्लैट रेट का बिजली बिल आधा, मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत शहरी बेरोजगार युवाओं को 100 दिन का रोजगार दिलाना सभी वचनो पर राज्य शासन द्वारा तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहां की 70 प्रतिशत से भी अधिक आबादी की आजीविका कृषि पर आधारित है। देश तभी मजबूत व विकसित होगा जब किसान मजबूत होगा। विधायक ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना बनाने में कोई उदासीनता न बरते जल्द से जल्द मांग भेजें ताकि सही समय में साधन संसाधन मुहैया कराया जा सके। जपं अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा शासन ने अपनी कार्ययोजना में किसानो का हित सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना शासन की इसी सोच का परिचायक है। उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि अभी तक अनूपपुर जिले के 8730 किसानों के 18 करोड़ 77 लाख 61 हजार 489 रुपए के ऋण को स्वीकृति मिल चुकी है। इनमे से एनपीए श्रेणी में 5218 किसानोंं के 11 करोड़ 15 लाख एवं पीए श्रेणी में 3512 किसानों के 7 करोड़ 61 लाख ऋण माफ हुए हैं। अनूपपुर तहसील के 1880 किसानों के कुल 3 करोड़ 44 लाख कृषि ऋण, कोतमा के 2234 किसानों के 4 करोड़ 91 लाख, जैतहरी के 1092 किसानों के 3 करोड़ 7 लाख एवं पुष्पराजगढ़ के 3524 किसानों के 7 करोड़ 34 लाख के ऋण शामिल हैं। इस मौके पर जय प्रकाश अग्रवाल, जिपं सदस्य माया चौधरी अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम नदीमा शीरी, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Anuppur / विधायक ने कहा यह किसानों की और काम करने वाली सरकार है, किसान मजबूत होगा तभी देश की तरक्की होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.