scriptसामने से आ रही जीप की रोशनी पड़ी आंखों पर, हो गया बड़ा हादसा दो की मौत | The light of the jeep coming from the front, on the eyes of the big ac | Patrika News

सामने से आ रही जीप की रोशनी पड़ी आंखों पर, हो गया बड़ा हादसा दो की मौत

locationअनूपपुरPublished: Apr 23, 2019 11:38:09 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

शादी समारोह से अनूपपुर कर रहे थे वापसी, युवक की उपचार के लिए ले जाते रास्ते में हुई मौत

अनूपपुर। शहडोल में शादी समारोह में सम्मिलित होकर सोमवार की सुबह अनूपपुर वापसी के दौरान लालपुर गांव के पास सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक सवार जा घुसा। जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक चालक ५० वर्षीय आचार्य विधाता प्रसाद दुबे वार्ड क्रमांक ९ अनूपपुर निवासी की मौत मौके पर हो गई। जबकि बाइक पर सवार १८ वर्षीय युवक वार्ड क्रमांक ४ रामजानकी मंदिर मार्ग निवासी चैतन्य राजपूत की मौत उपचार के लिए जबलपुर ले जाते समय पाली में हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि आचार्य विधाता प्रसाद दुबे शिक्षण संस्थाओं से जुड़े रहे, जिसमें पूर्व में आर्दश हाईस्कूल दपमरे अनूपपुर में प्राचार्य के पद पर सेवाएं दी थी। बताया जाता है कि अपने परिचित युवक चेतन्य राजपूत के साथ वह रिश्तेदार की शादी में अनूपपुर से शहडोल शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां शादी उपरांत दोनों बाइक से अनूपपुर वापसी कर रहे थे। इसी दौरान लालपुर गांव के पास सामने से तेज र$फ्तार की आ रही जीप की तेज रोशनी में उनकी आंखें चौधिंया गई थी, जिसमें वह आसपास की चीजों को नहीं पाए तथा सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक सहित जा घुसे। जिसमें आचार्य विधाता प्रसाद दुबे की मौके पर मौत हो गई, जबकि चैतन्य राजपूत गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के उपरांत घायल चैतन्य राजपूत को उपचार के लिए शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन युवक की पाली गांव के पास मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो