अनूपपुर

जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा पहली बार स्वास्थ्य ग्रामसभा में सदस्य बनने का मिला सौभाग्य

कुपोषित बच्चों के पालन पोषण में शासकीय अमला करें सार्थक प्रयास

अनूपपुरJun 30, 2019 / 12:33 pm

Rajan Kumar Gupta

जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा पहली बार स्वास्थ्य ग्रामसभा में सदस्य बनने का मिला सौभाग्य

अनूपपुर। जनपद जैतहरी के ग्राम बैरीबांध में संचालित माध्यमिक स्कूल में स्वस्थ ग्रामसभा के आयोजन में शानिवार २९ जून की दोपहर मप्र. शासन के खनिज साधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल शामिल हुए। स्वास्थ्य ग्राम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे स्वस्थ ग्राम सभा में पहली बार सदस्य के रूप में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है, दस्तक अभियान के दौरान कुपोषित बच्चो को पालन-पोषण के लिए शासकीय अमला पूरी तन्मयता से सार्थक प्रयास करें, ताकि पिछले 15 वर्षो में कुपोषण एवं बाल मृत्यु दर के कलंग को मिटाया जा सके। यह प्रयास सभी समन्वित रूप से करें ताकि कुपोषण एवं बाल मृत्यु दर को जड़ से मिटाया जा सके। पौष्टिक आहर समय पर बच्चे को मिले तथा स्वास्थ्यगत मार्गदर्शन भी उन्हें शासकीय अमला उपलब्ध कराए। बच्चो में कुपोषण का कारण परिवार की आर्थिक तंगी है, इसके लिए प्रदेश सरकार अपने वचन पत्र में ग्राम पंचायतो में 100 दिवस के कार्य को 150 दिवस कर दिया है। उन्होंने कहा की कमलनाथ सरकार ने हर व्यक्ति एवं अधिकारियों के दिमाग में दस्तक दी है। पूरी योजना के क्रियान्वयन में अगर कोई समस्या आती है तो उसे जिला योजना समिति की बैठक में या मुझसे या फिर कलेक्टर से संपर्क कर सकते हंै। जिससे उस समस्या को खनिज मद से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि दस्तक अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर जिला अस्पताल में उपचार किया जाएगा। कुपोषण का कारण आदिवासी व बैगा समाज की महिलाएं जो बच्चों को गठरी में बांधकर काम पर निकल जाती है, जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चे को तो चिन्हित कर दिया जाएगा, लेकिन इस परिवार को पौष्टिक आहार कहां से प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, जिपं सीईओ सरोधन सिह, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, सीएमएचओ डॉ. डीके कोरी, जयप्रकाश अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
बॉक्स: जिले में ४५ हजार से अधिक बच्चों के वजन कम
नोडल अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत ग्राम बेनीबारी में किए गए सर्वे को 5 दिन में पूरा किया गया है, इस ग्राम की जनसंख्या 613 है, सर्वे में गंभीर एनीमिया के 4 बच्चे, गंभीर कुपोषित बच्चे की संख्या 1, अन्य बीमारी से ग्रसित बच्चों की संख्या 2 एवं जन्मजात विकलांग बच्चो की संख्या 3 मिली है। पूरे जिले में 45 हजार 842 बच्चो की वजन कम है, जिसे खून की कमी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना के अंतर्गत चंदा गोड़ को 2 लाख स्वीकृत होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Home / Anuppur / जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा पहली बार स्वास्थ्य ग्रामसभा में सदस्य बनने का मिला सौभाग्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.