scriptविधायक ने कहा गांव-गांव शिविर के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण सरकार की अनूठी पहल | The MLA said that the government's unique initiative to solve public p | Patrika News

विधायक ने कहा गांव-गांव शिविर के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण सरकार की अनूठी पहल

locationअनूपपुरPublished: Sep 08, 2019 04:10:56 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

परासी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 272 आवेदन हुए प्राप्त , 27 का निराकरण

The MLA said that the government's unique initiative to solve public p

विधायक ने कहा गांव-गांव शिविर के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण सरकार की अनूठी पहल

अनूपपुर। ‘सरकार जन कल्याण के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों को उनके अपने क्षेत्र में जन समस्याओं एवं मांगपूर्ति के निराकरण का अच्छा माध्यम है।’ यह विचार अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक बिसाहू लाल सिंह ने ग्राम परासी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर शहडोल कमिश्नर आरबी प्रजापति, जिपं सीईओ सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर अमन मिश्रा, जप अध्यक्ष ममता सिंह, जिपं सदस्य माया चौधरी, जयप्रकाश अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव सिंह, संतोष अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह सहित पंचायत संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव की समस्या गांव में निराकृत हो। विद्युत, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर जन समस्याओं के निराकरण करने की अपेक्षा व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा जनता के द्वारा जो टैक्स सरकार को दिया जाता है उसी से शासकीय सेवकों का वेतन भुगतान होता है। शासकीय सेवक जिम्मेदारी से दायित्व बोध के साथ कार्य कर जन समस्याओं का समाधान करें। शिक्षको से बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की अपील की तथा समय पर पाठयक्रम पूरा करने की अपेक्षा व्यक्त की। नया सवेरा योजना अंतर्गत 2 लाख की अनुग्रह राशि गुडिय़ा बाई को प्रदान की गई। उज्ज्वला योजना के तहत 3, उद्यान विभाग के जैविक सब्जी खेती के लिए 10 किसानों को किट का वितरण किया गया। केंचुआ खाद बनाने के लिए 150 किसानों को वर्मी बेड एवं शेडनेट का वितरण किया गया शिविर में 272 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 27 आवेदनों का मौके पर ही अधिकारियों ने निराकरण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो