scriptयहां व्यापारियों व नगरवासियों के विरोध से पूर्व पहुंचे अधिकारी, आश्वासनों पर रोका चका जाम की योजना | The officials arrived here before the protest of the traders and the t | Patrika News

यहां व्यापारियों व नगरवासियों के विरोध से पूर्व पहुंचे अधिकारी, आश्वासनों पर रोका चका जाम की योजना

locationअनूपपुरPublished: May 28, 2022 10:14:30 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

तीन दिनों में काम आरंभ का दिया आश्वासन

The officials arrived here before the protest of the traders and the t

यहां व्यापारियों व नगरवासियों के विरोध से पूर्व पहुंचे अधिकारी, आश्वासनों पर रोका चका जाम की योजना

अनूपपुर । बदरा डिपो से बसखली तिराहा के बीच १० करोड़ की प्रस्तावित मार्ग के अधूरे निर्माण पर कोतमा नगरवासियों व व्यापारियों पूर्व प्रस्तावित चका जमा कार्यक्रम से पूर्व शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। जहां व्यापारियों व नगरवासियों को चका जाम नहीं करने की समझाइश देते हुए तीन दिनों में निर्माण कार्य चालू करने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद व्यापारियों व नगरवासियों ने प्रस्तावित चका जाम कार्यक्रम को रद्द करते हुए कार्य आरंभ नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बताया जाता है कि पिछले 3 माह से बंद पड़े मॉडल रोड के कार्य आरंभ नहीं होने से आक्रोशित व्यापारियों एवं युवाओं ने शनिवार की शाम को चका जाम करने एवं ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी। लेकिन दोपहर को प्रशासनिक अधिकारियों सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मुखर्जी चौक पर पहुंचकर चर्चा करते हुए 3 दिनों के अंदर कार्य को प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद नगरवासी मान गए। बताया जाता है कि यह मार्ग पिछले दो साल से निर्माणाधीन है। अनिल बिल्डकॉन कंपनी इस सडक़ का निर्माण कार्य कर रही है। लेकिन बाजार क्षेत्र में निर्माण के दौरान फस रहे अतिक्रमण एवं कार्य के भुगतान को लेकर पिछले 3 माह से कार्य बंद कर रखा है। इसमें अधूरी सडक़ नगरवासियों सहित वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन चुकी है। दुर्घटनाओं के साथ धूल से त्रस्त नगरवासियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। बताया जाता है कि सिविल कार्य एवं विद्युत कार्य करने के बाद एक करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान ठेकेदार को नहीं मिला है, जिस कारण से ठेकेदार ने निर्माण कार्य रोक दिया है।
—————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो