script

अभी से दम तोड़ने लगे तालाब, गर्मी में बन जाता है सूखा मैदान

locationअनूपपुरPublished: Dec 08, 2019 08:22:50 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

हर वर्ष पानी की समस्या से जूझ रहे नगरवासी, कॉलरी के भरोसे नगर की हो रही जलापूर्ति

The pond started dying from now, dry ground becomes in summer

अभी से दम तोड़ने लगे तालाब, गर्मी में बन जाता है सूखा मैदान

अनूपपुर। शहडोल सम्भाग के समस्त शासकीय तालाबों पर बसे अतिक्रमण को हटाकर उसके संरक्षण के दिए गए कमिश्नर के आदेश के बाद भी राजस्व विभाग की अनदेखी बनी है। तालााबों से अतिक्रमण तो नहीं हट सका, उसका जीर्णोद्धार कर सौन्दर्यीकरण भी नहीं किया जा सका है। पानी की समस्या से जूझने वाला बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में शासकीय व अशासकीय लगभग ८ तालाबें हैं। जिनमें तीन तालाब जीर्णोद्धार के अभाव में लोगों के लिए मात्र चंद माह के लिए उपयोगी है, शेष महीनों के लिए सूखा मैदान नजर आता है। पानी के सूखने के कारण आसपास के वार्डवासियों को निस्तार, सहित जरूरतों को पूरा करने परेशान रहते हैं। हालंाकि बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में कॉलरी द्वारा ही जलापूर्ति कराई जाती है। बावजूद नगरपालिका द्वारा जलसरंक्षण और जलापूर्ति के लिए स्थायी निदान के प्रति गम्भीर नहीं है। जिसके कारण गर्मी सीजन के दौरान बिजुरी नगरपालिका हर वर्ष पानी की समस्या से जूझता है। बताया जाता है कि नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक ७, ९, १०, १२, १३, एवं १४ में कुल ८ तालाब हैं। इनमें भगता गांव स्थित तालाब, वार्ड क्रमांक १० की तालाब, देवी तालाब, वार्ड क्रमांक ७ की तालाब तथा कोरजा वार्डक्रमांक १४ की तालाब में सालोभर पानी का जलस्तर बना रहता है। जबकि वार्ड क्रमांक १३ अशासकीय अनसुईया तालाब, वार्ड क्रमांक १२ लोहसरा तालाब, तथा वार्ड क्रमांक १० स्थित एक अन्य तालाब हर गर्मी के सीजन में सूखी मैदान में तब्दील हो जाती है। जिसके कारण आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजुरी नगर के वार्ड क्रमंाक 12 में कोतमा-बिजुरी मार्ग स्थित लोहसरा तालाब जिसके एक ओर बिजुरी नगर का मुक्तिधाम स्थित है तो दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर बिजुरी नगर सरकारी अस्पताल। वैसे तालाब अन्य भी है। लेकिन बिजुरी बाजार एरिया के आसपास यह तीनों तालाब स्थित है। और तीनों तालाबो को जीर्णोद्धार का इन्तजार है। गर्मी में तीनो तालाब में पानी नहीं रहता है। अनुसूइया तालाब में अधिक संख्या मे लोग स्नान व निस्तार करने में इसका उपयोग करते हैं। लेकिन मार्च का महीना शुरू होते ही यह तालाब सूख जाता है। इसके ठीक बगल में एक अन्य तालाब है जिसे लोग गंदगी के कारण सिर्फ निस्तार के रूप में उपयोग करते हैं। वहीं वार्ड क्रमांक १२ स्थित लोहसरा तालाब ठंड के दिनों में भी नाम मात्र के गंदा पानी से सूखा नजर आता है। बताया जाता है कि अन्सुईया और लोहसरा तालाब में नगरपालिका द्वारा घाट निर्माण भी कराया गया है लेकिन उसके संरक्षण में गम्भीरता नहीं दिखाई। नगरवासियों का कहना है कि जैसे जैसे समय गुजरता जा रहा है और जलस्तर नीचे खिसकता जा रहा है, आगामी वर्ष नगरवासियों को पानी के लिए अधिक जूझना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो