वार्ड में पानी की समस्या गहराई तो लोगों ने नगरपालिका का कर दिया घेराव, पानी की रखी मांग
कहा-नल जल योजना भी अधूरी और टैंकर से भी नहीं मिल रही सप्लाई
अनूपपुर
Updated: April 03, 2022 12:36:21 pm
अनूपपुर। गर्मी के साथ क्षेत्र में जल संकट की समस्या भी गहराने लगी है। शुक्रवार को पेयजल समस्या से परेशान वार्ड वासियों के द्वारा नगर पालिका बिजुरी कार्यालय का घेराव करते हुए पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति नहीं दिए जाने तथा काला पानी सप्लाई किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। विरोध प्रदर्शन कर रहे वार्डवासियों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद नायब तहसीलदार आरके सिंह के द्वारा मौके पर पहुंचकर नाराज वार्ड वासियों का ज्ञापन लेते हुए समझाइश देते हुए मनाने का प्रयास किया। नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद वार्डवासी शांत हुए। बताया जाता है कि पेयजल समस्या की परेशानी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्षद आशा पिंटू रजक, मुकेश जैन, लक्ष्मी शुक्ला, संजय कोल ने कहा की 18 करोड़ की नल जल योजना मुख्यमंत्री द्वारा नगर को प्रदान की गई थी। इसके बावजूद 5 वर्ष का कार्यकाल व्यतीत होने को है और अब तक ठेकेदार के द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जिस वजह से वार्डों में पेयजल की किल्लत गर्मियों के आते ही प्रारंभ हो गई है।
बॉक्स: समस्याओं की नहीं हो रही सुनवाई
नाराज पार्षदों ने आरोप लगाए कि उनके द्वारा वार्ड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका में बताए जाने तथा शिकायत किए जाने के बाद भी उन कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे वार्ड की जनता परेशान है। टैंकर के माध्यम से दूषित पानी वार्डों में सप्लाई किया जा रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। इससे लोग बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में पार्षदों के साथ ही वार्डवासी भी नगर पालिका कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में जमा हो गए। जहां वह भी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। पेयजल के साथ ही नालियों की साफ-सफाई एवं भ्रष्टाचार की शिकायत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोपों की पार्षदों के द्वारा लगाते हुए फर्जी भुगतान किए जाने की शिकायत की गई। जिसके बाद उप तहसील भवन का लोकार्पण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा किए जाने एवं आंदोलन से व्यवस्था बिगडऩे को ध्यान में रखकर नायब तहसीलदार रामखेलावन सिंह के द्वारा नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
-------------------------------------------------

वार्ड में पानी की समस्या गहराई तो लोगों ने नगरपालिका का कर दिया घेराव, पानी की रखी मांग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
