अनूपपुर

थाने में जब्त ट्रेलर-ट्रक की नम्बर फर्जी, वाहन मालिक ने कहा-हमारी गाड़ी पावर प्लांट में कार्यरत

अब तक नामजद सहित अन्य आरोपी फरार

अनूपपुरDec 03, 2021 / 10:17 pm

Rajan Kumar Gupta

थाने में जब्त ट्रेलर-ट्रक की नम्बर फर्जी, वाहन मालिक ने कहा-हमारी गाड़ी पावर प्लांट में कार्यरत

अनूपपुर। एसईसीएल क्षेत्रांतर्गत संचालित आमाडांड ओसीएम कोल खदान परिसर में कोयला की अवैध तस्करी के दौरान जब्त वाहन सीजी 15 एसी 3077 में पुलिस के हाथ असली नम्बर के वाहन आए हैं। जब्त वाहन की नम्बर को अब पुलिस ने फर्जी मान लिया है। रामनगर थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि जब्त किए गए वाहन की नम्बर सीजी15 एसी 3077 की जांच पड़ताल में रायपुर स्थित बजरंग पावर प्लांट टिल्ला में इस नम्बर की वाहन के चलने की पुष्टि उसके मालिक ने की है। वाहन मालिक देवेन्द्र सिंह उबेजा ने बताया कि सम्बंधित नम्बर की वाहन सीजी15 एसी 3077 उनकी है, जो पावर प्लांट में कार्यरत है और सडक़ पर दौड़ रही है। वहीं अब पुलिस जब्त वाहन की असली नम्बर की जांच जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वाहन के नम्बर प्लेट पर पूर्व से दो अन्य नम्बर चस्पा होने और चेचिस नम्बर से मिलाप करने पर मेल नहीं खाने के कारण असली नम्बर सामने नहंी आ पा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस द्वारा दो नामजद आरोपियों सहित अन्य में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के नाम सामने आने के बाद वे फरार हो गए हैं। जिसकी तलाश की जा रही है। विदित हो इससे पूर्व पुलिस ने लोडिंग प्वाईंट से लोडर वाहन ९०२० को जब्त किया किया है। पुलिस ने कोयला के अवैध तस्करी मामले में २ नामदर्ज लोगों के साथ अन्य कॉलरी कर्मचारियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। जिसमें ट्रक टेलर के चालक, वाहन मालिक, गाड़ी में कोयला लोडर, कैलास मिश्रा, राजन सिंह, गेट कीपर एवं कांटा संचालक के विरुद्ध धारा 379, 414, 467, 468, 471, 120बी, 381, 408 एवं 4, 21 खान अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं इस पूरे मामले में अब पुलिस ने कॉलरी प्रबंधक को पत्राचार करते हुए वाहन किसका, घटना की रात ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी, लोडिंग और वाहनों की इंट्री के दौरान तैनात कर्मचारियों की जानकारी व जिम्मेदारियां की जानकारी मांगी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.