मवेशियों को मालवाहक में भरकर ले जा रहे थे बूचड़खाना, पुलिस ने वाहन किया जब्त
वाहन में 2 भैंस और 1 पडिय़ा थी लोड, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
अनूपपुर
Published: February 20, 2022 12:10:22 pm
अनूपपुर। कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवेशियों को तस्करी कर बूचडख़ाना ले जा रहे मालवाहक जीप को पकड़ा है। जिसमें वाहन में लोड तीन मवेशियों को बरामद किया है, जबकि मामले में वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि 18 फरवरी को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि अनूपपुर की ओर से हाइवे रोड होकर एक मालवाहक जीप में मवेशी लोड कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर हाइवे रोड कोतमा तिराहा पहुंचकर टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए अनूपपुर की ओर से आ रही वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3573 को कोतमा तिराहा पर रोककर जांच की गई तो देखा कि वाहन में 2 नग बड़े भैस एवं एक भैंस का बच्चा पडिय़ा लोड था। वाहन चालक से पूछताछ में अपना नाम संदीप कुमार कोल पिता रामकुमार कोल निवासी चिटुहला बुढार जिला शहडोल का होना बताया। वाहन में लोड पशु एवं वाहन के कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। वहीं पशुओं को वाहन मालिक आकाश मैनानी निवासी बुढ़ार एवं मवेशी मालिक रामविलास यादव निवासी जमुड़ी के कहने पर लोड कर बाहर ले जाना बताया गया। वाहन में मवेशी को कू्ररता के साथ लोड किया गया था। जिसमें प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में चालक के खिलाफ दर्जकर तीनों मवेशियों को जब्त करते हुए नगर पालिका कोतमा के कांजी हाऊस गोविन्दा में सुरक्षार्थ रखा गया। वहीं वाहन के वापस थाना लाया गया और जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक अजय कुमार, सहायक उपनिरीक्षक लियाकत अली, अमित घारू, आरक्षक भानूप्रताप, सुप्रिया शामिल रहीं।
-------------------------------------------------------

मवेशियों को मालवाहक में भरकर ले जा रहे थे बूचड़खाना, पुलिस ने वाहन किया जब्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
