इस गांव के ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाया गंभीर आरोप कहा, बिना काम कराए निकाल ली आवंटित राशि
साप्ताहिक जनसुनवाई:नगरपालिका में जमा दस्तावेजों के बाद भी पीएम आवास का नहीं मिल रहा लाभ
अनूपपुर
Published: April 20, 2022 10:33:53 pm
अनूपपुर। साहब! हम दोनों ग्रामीण कोतमा जनपद पंचायत के बुढानपुर गांव निवासी है। ग्राम पंचायत बुढानपुर में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री व ठेकेदार ने मिली भगत कर पंचायत में विकास कार्यो के तहत कराए निर्माण कार्य में गड़बड़ी करते हुए शासकीय राशि की निकासी बिना निर्माण कार्य पूर्ण कराए ही कर ली है। इसमें कई ऐसे कार्य है जिनका निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ और सारी राशियां आहरित कर ली गई है। इस सम्बंध में जनपद पंचायत कोतमा में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है लेकिन जपं अधिकारी द्वारा भी इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण रमेश सोनी और राकेश चौधरी ने अपर कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि सुदूर ग्राम सम्पर्क सडक़ उपयोजना के तहत ग्रेवल मार्ग का निर्माण बुढानपुर से बांधा तालाब पहुंच मार्ग दिनांक ३ मार्च २०१७ को स्वीकृत हुआ, शासन से १२ लाख ६५ हजार रूपए में १ किलोमीटर रोड व एक पुलिया निर्माण होना था। लेकिन निर्माण कार्य हुआ नहीं, इसमें १२ लाख ५२ हजार४३० रूपए की निकासी हो गई। इसमें १ किलोमीटर सडक़ की जगह ८०० मीटर सडक़ बनाया गया। वहीं ग्रेवल मार्ग निर्माण कार्य करही नाला से बिछली मोहल्ला आंगनबाड़ी की ओर ५ फरवरी २०२१ को स्वीकृत हुआ, इसके लिए १४ लाख ९९ हजार ८७८ रूपए आवंटित हुए। इसमें १.५ किलोमीटर सडक़ मनरेगा प्रावधानों के अनुसार मजदूरों से कराया जाना था, लेकिन यहां मशीनों से कार्य पूरा कर फर्जी तरीके से मस्टर रोल में सगे संबंधियों के नाम भरे गए। वहंी ग्रेवल मार्ग निर्माण कार्य करही नाला से आंगनबाड़ी की ओर वर्ष २०२२ तक कार्य पूरा नहीं किया गया। मस्टर रौल में ४-५ लाख की राशि निकाली गई। इसी प्रकार पंचायत अंतर्गत खेत तालाब के कार्य में भी गड़बड़ी की गई है, यहां एक भी खेत तालाब का निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं है। जबकि शौचालय निर्माण में भी नाम और फोटो खींचकर शासकीय राशि का आहरण किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्य है जिसमें पंचायत द्वारा बिना कार्य और गलत तरीके से राशियों का आहरण किया गया है।
जिस पर अपर कलेक्अर ने सीईओ जनपद कोतमा को कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए प्रार्थियों को कार्रवाई के प्रति आश्वास्त किया है।
वहीं कोतमा वार्ड क्रमांक ७ निवासी महेन्द्र बसोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने अपर कलेक्टर से अपनी बात रखी। अपर कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए दस्तावेज नगरपालिका कोतमा में जमा किया है। लेकिन आज तक उसके नाम से आवास योजना का लाभ दिए जाने नाम तक सूची में शामिल नहीं किया गया है। वहीं अन्य आवेदकों में पुष्पराजगढ़ के ग्राम बरांझ निवासी घन्नीलाल ने उनकी जमीन का गलत ढंग से पट्टा बनवाए जाने, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 8 सामतपुर निवासी जगदीष प्रसाद गुप्ता ने अपने पुत्र के ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र को संशोधित कराने, ग्राम पंचायत चोरभठी निवासी सुखीराम राठौर ने अपनी पुत्री का मेरिट लिस्ट के आधार पर मोबलाईजर पद पर भर्ती किए जाने के संबंध में आवेदन दिया है। इस मौके पर एसडीएम कमलेश पुरी ने विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन सहित हितग्राहियों से सम्बंधित प्रकरणों पर जानकारी देते हुए प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।
-------------------------------------------

इस गांव के ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाया गंभीर आरोप कहा, बिना काम कराए निकाल ली आवंटित राशि
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
